score Card

गुजरात को हराकर क्वालीफायर-2 में पहुंची मुंबई, PBKS से होगा सामना

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को मात देकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 20 रन से मात देकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है. अब 1 जून को मुंबई का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात की टीम 208 रन ही बना सकी.

गुजरात की शुरुआत निराशाजनक 

मैच की शुरुआत गुजरात के लिए निराशाजनक रही, क्योंकि कप्तान शुभमन गिल मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद साई सुदर्शन और कुसल मेंडिस ने टीम को संभालते हुए 64 रन की साझेदारी की, लेकिन मेंडिस 20 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर 84 रनों की तेज़ साझेदारी की. सुंदर ने 24 गेंदों में 48 रन ठोके, लेकिन उनके आउट होने के बाद गुजरात नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा.

रदरफोर्ड ने 24 रन और शाहरुख खान ने 13 रन का योगदान दिया, जबकि राहुल तेवतिया 16 रन बनाकर चलते बने. इन प्रयासों के बावजूद गुजरात लक्ष्य से 20 रन दूर रह गया.

साई सुदर्शन ने खेली 80 रन की पारी 

गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने शानदार 80 रन की पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्का लगाया, लेकिन उनकी यह पारी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की 81 रन की शानदार पारी पर भारी नहीं पड़ सकी. रोहित ने 50 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से यह स्कोर बनाया और मुंबई को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

अब मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी, जहां जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. गुजरात की हार के साथ उसका आईपीएल 2025 सफर समाप्त हो गया है.

Topics

calender
30 May 2025, 11:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag