score Card

Video: हल्के में न लेना भाई, IPL का रोबिनहुड का आ चुका है, लड़के ने पहले ही बोल दिया...,इतने छक्के मारेंगे कि....

22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है. दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलंगे. इसी कड़ी में लखनऊ की टीम ने एक दिग्गज खिलाड़ी का स्वागत वीडियो बनाकर बड़े खास अंदाज में किया है. उस विस्फोटक खिलाड़ी का नाम है निकोलस पूरन, जो वेस्टइंडीज के लिए खेलते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कुछ ही दिन बाकी हैं और क्रिकेट का सबसे बड़ा आयोजन आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने में. इस दौरान सभी टीमें अपने खिलाड़ियों के साथ तैयार हो रही हैं. हर बार की तरह, कुछ खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी. इनमें से एक है ‘लखनऊ का रॉबिनहुड’, जो एक बार फिर अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार हैं और गेंदबाजों को चेतावनी दे चुके हैं कि वो इस सीजन में खूब छक्के लगाएंगे. 

खिलाड़ियों का स्वागत खास अंदाज में

आईपीएल की हर फ्रेंचाइजी अपने नए सीजन की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों का स्वागत खास अंदाज में करती है. सोशल मीडिया के इस दौर में टीमों ने अपने खिलाड़ियों को प्रमोट करने के लिए मजेदार वीडियो बनाना शुरू कर दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी कुछ ऐसा ही किया है, जिसमें टीम के एक स्टार खिलाड़ी को दबंग फिल्म के रॉबिनहुड इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे की तरह क्रिकेट का रॉबिनहुड बताया है. और ये रॉबिनहुड हैं, विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन.

लखनऊ ने निकोलस पूरन के लिए एक खास वीडियो तैयार किया है, जिसमें उन्हें सलमान खान के अंदाज में लखनऊ का रॉबिनहुड बताया गया है. वीडियो में पूरन भी दबंग फिल्म की तरह डायलॉग बोलते हुए कहते हैं कि वह इतने छक्के मारेंगे कि लोग यह समझ नहीं पाएंगे कि बाउंड्री पर फील्डर हैं या बॉल बॉय. पूरन का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है, क्योंकि वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी हिंदी में बात करने की पूरी कोशिश करता है और इसमें सफल भी होता है.

मजाकिया अंदाज में बनाया गया वीडियो

हालांकि यह वीडियो मजाकिया अंदाज में बनाया गया है, लेकिन हर टीम जानती है कि पूरन जो कह रहे हैं, वह सिर्फ मजाक नहीं है. पिछले 2-3 सीजन में पूरन ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी है. आईपीएल 2024 में उन्होंने 14 मैचों में 499 रन बनाए थे और कुल 36 छक्के लगाए थे. यही कारण है कि लखनऊ ने उन्हें इस बार 21 करोड़ में रिटेन किया है. अब पूरन एक बार फिर गेंदबाजों पर कहर बरपाने की तैयारी में हैं.

Topics

calender
16 March 2025, 09:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag