score Card

टेस्ट सीरीज से पहले BCCI का चौंकाने वाला फैसला, इस युवा खिलाड़ी को किया रिलीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है. 

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

स्पोर्ट्स: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है. 

नीतीश को किया गया रिलीज

आपको बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को बताया कि नीतीश को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम का हिस्सा बनाया गया है.

टेस्ट टीम से बाहर हुए नीतीश

बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक दो दिन पहले नीतीश को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है. उन्हें अब 13 से 19 नवंबर के बीच राजकोट में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज में भारत ए की कप्तानी तिलक वर्मा करेंगे. बीसीसीआई ने यह भी बताया कि वनडे सीरीज खत्म होने के बाद नीतीश रेड्डी फिर से दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में वापसी करेंगे. यह मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप.

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ए की टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) और नीतीश कुमार रेड्डी.

calender
12 November 2025, 11:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag