अब कोलकाता नहीं यहां होगा IPL 2025 का फाइनल, बीसीसीआई ने तय कर दी जगह

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ और फाइनल का कार्यक्रम घोषित किया है. फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जबकि क्वालीफायर-1 भी वहीं 1 जून को खेला जाएगा. क्वालीफायर-2 (29 मई) और एलिमिनेटर (30 मई) के लिए न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम को संभावित स्थल माना गया है. यदि मंजूरी मिलती है, तो यह पहला मौका होगा जब मुल्लानपुर इतने बड़े टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों का शेड्यूल तय कर दिया. इसके अनुसार, आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह वही स्टेडियम है, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम माना जाता है और पहले भी कई बड़े मुकाबलों की मेज़बानी कर चुका है. फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद का चयन दर्शकों की संख्या, इंफ्रास्ट्रक्चर और आयोजन की क्षमता को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

क्वालीफायर-1 भी अहमदाबाद में, तारीख 1 जून तय

बीसीसीआई ने फाइनल के अलावा पहला क्वालीफायर मैच भी अहमदाबाद में कराने का निर्णय लिया है. यह मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा, जिसमें लीग स्टेज की टॉप दो टीमों के बीच भिड़ंत होगी. क्वालीफायर-1 के विजेता को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की विशाल क्षमता और बेहतरीन सुविधाओं को देखते हुए यहां लगातार बड़े मैच आयोजित किए जाते रहे हैं और 2025 में भी यही सिलसिला जारी रहेगा.

क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर के लिए न्यू चंडीगढ़ बना संभावित स्थल

बीसीसीआई द्वारा लिए गए फैसलों में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर मैचों के लिए न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम को संभावित स्थल के रूप में चुना गया है. जानकारी के मुताबिक: क्वालीफायर-2 की तारीख 29 मई तय की गई है. एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को आयोजित होने की संभावना है.

हालांकि, इन दोनों मैचों के स्थल को लेकर अंतिम घोषणा अभी बाकी है. यदि मुल्लानपुर को मेज़बानी दी जाती है, तो यह पहली बार होगा जब यह नया स्टेडियम आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले की मेज़बानी करेगा.

प्लेऑफ की मेज़बानी का समीकरण

बीसीसीआई हर साल प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के आयोजन स्थल का चयन एक विशेष रणनीति और स्थानीय सुविधाओं के आधार पर करता है. 2025 के लिए अहमदाबाद और न्यू चंडीगढ़ जैसे शहरों का चयन, क्रिकेट के विस्तार और नई जगहों को अवसर देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. इससे पहले भी बीसीसीआई ने चेन्नई, कोलकाता और मुंबई जैसे पारंपरिक स्थलों के साथ-साथ लखनऊ और रांची जैसे शहरों को अवसर दिए हैं.

स्टेडियम की तैयारी

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहले से ही आईपीएल मैचों और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं न्यू चंडीगढ़ का मुल्लानपुर स्टेडियम, जो अपेक्षाकृत नया है, इस मौके के लिए अपनी पूरी तैयारियों में जुटा है. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) की ओर से कहा गया है कि अगर बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर मंजूरी देता है, तो वे इस आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Topics

calender
20 May 2025, 05:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag