score Card

Lakshay Sen: ब्रॉन्ज मेडल से चूका भारत, मलेशियाई खिलाड़ी से हारे लक्ष्य सेन

Lakshya Sen: ओलंपिक 2024 में लक्ष्य सेन जीत से चूक गए हैं. मलेशियाई खिलाड़ी ली जी जिया के साथ चल रहे इस मुकाबले में लक्ष्य सेन ने पहला सेट अपने नाम कर लिया है. हालांकि दूसरा सेट में मलेशियाई खिलाड़ी के नाम रहा और तीसरे सेट में भी लक्ष्य पिछड़ते नजर आए और हार का सामना करना पड़ा. मलेशियाई खिलाड़ी जी ने तीसरा सेट 21-11 के साथ अपने नाम करने के साथ-साथ ब्रॉन्ज मेडल भी जीत लिया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lakshya Sen: पेरिस ओलंपिक 2024 में लक्ष्य सेन मेडल लाने से चूक गए. ब्रॉन्ज मेडल के लिए मलेशियाई खिलाड़ी के साथ खेलते हुए उन्होंने पहला सेट 21-13 के साथ अपने नाम किया लेकिन उसके बाद के दोनों सेट में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. लक्ष्य सेन मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन दिखा रहे थे. हालांकि हाथ में चोट लगने की वजह से वो बार-बार मुश्किलों का सामना करते दिखाई दे रहे थे. उत्तराखंड के रहने वाले लक्ष्य सेन का पेरिस ओलंपिक सफर काफी शानदार रहा है. यही वजह है कि उनके सेमीफाइनल में हार के बावजूद टोक्यो ओलंपिक के चैंपियन विक्टर एक्सेलसन ने भी कहा कि लक्ष्य सेन एक शानदार खिलाड़ी हैं और अगले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत सकते हैं.

दूसरे सेट की बात करें तो शुरुआत में लक्ष्य सेन ने शानदार बढ़त बनाई लेकिन बाद में मलेशियाई खिलाड़ी ने एक के बाद एक शानदार शॉट खेलते हुए बढ़त बना ली लेकिन वो ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई, क्योंकि लक्ष्य सेन ने भी दूसरे गेम में वापसी की लेकिन एक बार फिर गेम का रुख बदला और 21-16 से मलेशियाई खिलाड़ी ली जी जिया ने अपने नाम कर लिया.

तीसरे सेट की बात करें तो मलेशियाई खिलाड़ी ने दूसरे सेट वाला मोमेंटम बरकरार रखा और एक के बाद एक शानदार शॉट खेले और बेहतरीन बढ़त बनाए रखी. आखिर में नतीजा ये हुआ कि तीसरा सेट भी लक्ष्य सेन 21-11 हार गए.

सेन ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा और उनके पास अपने ओलंपिक पदार्पण में पदक जीतकर इसे बेहतर करने का मौका है. हालांकि ओलंपिक में महिला सिंगल्स बैडमिंटन में साइना नेहवाल ने 2012 में ब्रॉन्ज मेडल, पीवी सिंधु सिल्वर ने 2016 में और ब्रॉन्ज 2020 में जीत चुकी हैं. पहली बार कोई पुरुष खिलाड़ी सिंगल्स में मेडल जीतने के इतने करीब पहुंचा है. 22 वर्षीय लक्ष्य सेन ने विश्व चैम्पियनशिप 2021 में भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.  उन्होंने 2022 विश्व चैम्पियनशिप ब्रॉन्ज मेडल विजेता चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया.

calender
05 August 2024, 06:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag