score Card

सिर्फ 52 रन...एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे विराट कोहली, चैंपियंस ट्रॉफी में किसने बनाए सबसे अधिक रन?

विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. यह रिकॉर्ड फिलहाल शिखर धवन के नाम है. शिखर धवन ने 10 मैचों में 690 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने अब तक टूर्नामेंट में 651 रन बनाए हैं और उन्हें धवन को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए 52 रनों की जरूरत है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. दोनों टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाकर एक बार फिर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. कोहली की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकिटों से धूल चटा दी. अब कोहली के सामने फॉर्म को बरकरार रखने की चुनौती होगी. दरअसल, टीम इंडिया 2 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी. वैसे ये सिर्फ एक औपचारिकता होगी, क्योंकि भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. 

विराट से बड़ी पारी की उम्मीद

न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर विराट कोहली एक बड़ी पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 1 शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं और वह एक और फिफ्टी बनाते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

टूट सकता है शिखर धवन का रिकॉर्ड!

विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. यह रिकॉर्ड फिलहाल शिखर धवन के नाम है. शिखर धवन ने 10 मैचों में 690 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने अब तक टूर्नामेंट में 651 रन बनाए हैं और उन्हें धवन को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए 52 रनों की जरूरत है.

सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया और न्यूजीलैंड

इस बीच, भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, लेकिन दोनों टीमों के लिए अभी भी बहुत कुछ दांव पर लगा है क्योंकि मैच का विजेता ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से आराम दे सकता है. रोहित पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते रहे और अभ्यास सत्र के दौरान उन्होंने पूरी तत्परता से ट्रेनिंग नहीं की, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए आराम दिया जा सकता है. अगर रोहित को आराम दिया जाता है, तो शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी करेंगे.

calender
28 February 2025, 12:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag