'RCB में सिर्फ कोहली, डिविलियर्स और गेल... ;पार्थिव पटेल ने टीम की हार पर किया बड़ा खुलासा
Parthiv Patel On RCB: पार्थिव ने कहा कि मैंने आरसीबी के लिए खेला है, मैं चार साल से वहां हूं. टीम में हमेशा स्टार्स को प्राथमिकता दी गई. इसमें टीम जैसी कोई भावना नहीं मिली. जब मैं टीम में था, तो टीम का मतलब सिर्फ विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल था. टीम कल्चर तो कभी रहा ही नहीं.

Parthiv Patel On RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने आईपीएल फ्रैंचाइज़ के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया आखिर क्यों टीम फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई. उन्होंने कहा कि टीम कभी लीग में एकजुटता के साथ खेली ही नहीं. विराट कोहली हो या फिर क्रिस गेल या एबी डिविलियर्स सबका पर्सनल माइलस्टोन और स्टारशिप ज्यादा महत्वपूर्ण रहा. यही वजह है कि इस फ्रेंचाइजी को अब तक सफलता नहीं मिल पाई है.
आरसीबी को लेकर क्या बोले पार्थिव?
पार्थिव ने साइरस सेज पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा, 'मैंने आरसीबी के लिए खेला है, मैं चार साल से वहां हूं. टीम में हमेशा स्टार्स को प्राथमिकता दी गई. इसमें टीम जैसी कोई भावना नहीं मिली. जब मैं टीम में था, तो टीम का मतलब सिर्फ विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल था. टीम कल्चर तो कभी रहा ही नहीं. जिसकी वजह से आरसीबी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत सकी.'
Parthiv Patel on RCB ..
RCB is all about individuals .....
Respect any plyer Nd team plz, because all players Play only trophy...🇮🇳🏆#RCB #Parthivpatel #ViratKohli#CopaAmerica2024 #AmitMishra pic.twitter.com/k2s1CDiMiT— JassPreet (@JassPreet96) July 16, 2024
पार्थिव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस लीग में हमेशा से खराब खेल दिखाया है. टीम तीन बार इस लीग के फाइनल में पहुंची, लेकिन बदकिस्मती से तीनों ही बार उसे रनरअप बनकर संतोष करना पड़ा. इस लीग में फ्रेंचाइजी 8 बार ग्रुप स्टेज से बाहर हुई जबकि 6 मौके ऐसे रहे जब वह प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही, लेकिन उसकी झोली में आईपीएल ट्रॉफी एक भी बार नहीं आ सकी है.
पार्थिव ने आईपीएल में 3 सीजन खेलें
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पार्थिव ने तीन सत्रों के लिए आईपीएल में आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया. 2014 में, उन्होंने टीम के लिए 12 मैचों में भाग लिया. इसके बाद, उन्होंने टूर्नामेंट के 2018 और 2019 संस्करणों में कुल मिलाकर 20 गेम खेले.


