IND Vs Pak: पाकिस्तान ने दिया 242 रन का टारगेट, क्या भारत के शेर कर पाएंगे फतेह?
दुबई में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पहली पारी खत्म हो चुकी है. पाकिस्तान ने भारत को 242 रन का टारगेट दिया है. पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने 62 रन बनाए और भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक ने 2 विकेट झटके.

दुबई में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पहली पारी खत्म हो चुकी है. पाकिस्तान ने भारत को 242 रन का टारगेट दिया है. पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने 62 रन बनाए और भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक ने 2 विकेट झटके. अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच जीतता है, तो वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना लेगा, जबकि पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो जाएगा.
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जानकारी दी कि उनकी टीम में एक बदलाव किया गया है. चोटिल फखर जमान की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया है. दूसरी ओर, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
क्या भारत को सेमीफाइनल में मिल पाएगी जगह?
अगर पाकिस्तान की टीम हार जाती है, तो उसका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा. इस स्थिति में एक टीम सेमीफाइनल में स्थान पाने के लिए खेल रही होगी, जबकि दूसरी टीम उम्मीदें बनाए रखने के लिए. 2023 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मैच अहमदाबाद में हुआ था, जिसमें भारत ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ पिछला मुकाबला भारत के लिए कठिन था. 2017 में ओवल में हुए खिताबी मैच में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, जहां सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान ने विराट कोहली की टीम को हराया था.


