गांव को गर्व होगा...क्रांति गौड़ के सामने बेबस नजर आए पाकिस्तानी, गांववालों ने LED स्क्रीन पर देखा मैच
India vs Pakistan: भारत की युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए, जिससे भारत ने 88 रनों से जीत हासिल की और महिला विश्व कप 2025 में अंक तालिका में शीर्ष स्थान बनाया. उनका प्रदर्शन परिवार और गांव के लिए गर्व का क्षण साबित हुआ.

India vs Pakistan: भारत की युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने 5 अक्टूबर रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत दिलाई और अपने परिवार को गर्व महसूस कराया. गौड़ ने मात्र 10 ओवर में 20 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिससे भारत ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी को 88 रनों से हराया और महिला विश्व कप 2025 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया.
परिवार और गांव वालों के लिए गर्व का पल
जीत के बाद क्रांति गौड़ ने कहा कि इस प्रदर्शन ने उन्हें अत्यंत खुशी दी और उनके परिवार और गांव के लोगों को गर्व का अनुभव कराया. उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने इस खास मैच के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई थी ताकि वे हर क्षण को करीब से देख सकें. गौड़ ने कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतना, वो भी विश्व कप में, मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है."
विकेट लेने की रणनीति
क्रांति गौड़ ने आलिया रियाज का विकेट लेने के लिए अपनी रणनीति भी साझा की. उन्होंने बताया कि उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर से दूसरी स्लिप के लिए गेंद डालने की अनुमति मांगी, जबकि गेंद पुरानी हो चुकी थी. गौड़ ने कहा, "मैंने कप्तान से कहा कि इसे इसी ओवर में रखें, और उसी ओवर में मुझे विकेट मिल गया." यह निर्णय और उनकी सूझबूझ युवा गेंदबाज के खेल की समझ और मानसिक मजबूती को दर्शाता है.
चीजों को सरल रखना
क्रांति ने अपने सफलता का श्रेय अपने कोच के मार्गदर्शन को दिया और कहा कि उनका मनट्रा सरल रहना है. उन्होंने बताया, "मेरा कोच मुझसे कहते हैं कि इसे सरल रखो, और मैं यही करने की कोशिश करती हूं."
कप्तान हरमनप्रीत का समर्थन
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने क्रांति और पूरी गेंदबाजी इकाई की सराहना की. उन्होंने कहा, "आज हमने जिस तरह की गेंदबाज़ी की, क्रांति बेहतरीन थी. रेणुका उन्हें विकेट लेने में मदद कर रही थीं. कुल मिलाकर हमारी गेंदबाजी प्रभावशाली रही. कई मौके बनाए, कुछ दुर्भाग्य से गंवा दिए, लेकिन जीत मिलना खुशी की बात है."
टीम का अगला मुकाबला
भारत का अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. इस मैच में भी टीम की कोशिश रहेगी कि क्रांति गौड़ और अन्य गेंदबाजों की शानदार गेंदबाज़ी और बल्लेबाजों का संतुलित प्रदर्शन टीम को जीत दिलाए.


