पंत का पत्ता साफ 4 खिलाड़ी बाहर, रांची वनडे में टीम इंडिया ऐसे उतरेगी... साउथ अफ्रीका की ये होगी मास्टर स्ट्रोक रणनीति
रांची वनडे में अब सवाल सिर्फ जीत का नहीं, बल्कि ये भी है कि प्लेइंग-11 में जगह किसे मिलेगी. ऋषभ पंत या रुतुराज गायकवाड़? फिलहाल ताजा खबर ये है कि रुतुराज का पलड़ा भारी दिख रहा है. क्रिकेट में उनके बल्ले ने जो आग उगली है, उसकी गूंज टीम मैनेजमेंट तक पहुंच चुकी है. लगातार रन, शानदार टच और चौथे नंबर की जिम्मेदारी उठाने की पूरी तैयारी ऐसे में रुतुराज को बाहर बिठाना लगभग नामुमकिन सा लग रहा है.

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज 30 नवंबर से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में होने जा रहा है. पिछली टेस्ट सीरीज में 0-2 की हार के बाद टीम इंडिया अब वनडे में मजबूत वापसी की कोशिश करेगी. शुभमन गिल के इंजरी के चलते बाहर होने पर कप्तानी का जिम्मा केएल राहुल के हाथों में है, जबकि साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा संभालेंगे. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.
फैन्स की सबसे बड़ी उत्सुकता दोनों टीमों की प्लेइंग-11 को लेकर है. ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर की पोजीशन तक कई अहम फैसले भारतीय टीम को लेने होंगे. वहीं साउथ अफ्रीका अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने का संकेत पहले ही दे चुका है.
भारत की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव की संभावना
शुभमन गिल के बाहर होने के बाद यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग स्लॉट में आने की उम्मीद है, जहां वे रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ मिडिल ऑर्डर में फिट बैठते दिख रहे हैं. हालांकि अगर ऋतुराज को मौका मिलता है तो टीम बैलेंस की वजह से ऋषभ पंत प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाएंगे.
पंत के बाहर होने की स्थिति में ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी तीनों को पहले वनडे से बाहर बैठना पड़ सकता है. केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत की तारीफ की, लेकिन यह नहीं बताया कि वह आज खेलेंगे या नहीं. टीम इंडिया बैटिंग की गहराई और ऑलराउंडरों के संतुलन वाले कॉम्बिनेशन की ओर झुक सकती है. बल्लेबाजी का दारोमदार विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल पर रहेगा.
साउथ अफ्रीका भी उतारेगा अपना बेस्ट कॉम्बिनेशन
साउथ अफ्रीका की टीम क्विंटन डिकॉक की वापसी के बाद मजबूत दिखाई दे रही है. ऐसे में रयान रिकेल्टन के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाना मुश्किल होगा. कप्तान टेम्बा बावुमा नंबर-3 पर खेलने की ओर लौट सकते हैं. शानदार फॉर्म में चल रहे मैथ्यू ब्रीट्जके पर मध्यक्रम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी.
रांची की पिच और मौसम
रांची का जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स अपना सातवां वनडे मैच होस्ट करेगा. यहां अब तक केवल एक बार 300+ का स्कोर बना और सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया है. पिच आमतौर पर धीमी रही है, जहां 270-280 के लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल साबित हुआ है. पिछली बार यहां वॉशिंगटन सुंदर को नई गेंद से गेंदबाजी कराई गई थी, जो पिच की प्रकृति को दिखाता है.
मौसम पूरी तरह क्रिकेट के अनुकूल रहेगा. लेकिन मैच का रुख ओस की मौजूदगी पर काफी निर्भर करेगा. अगर ओस नहीं पड़ी तो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित नहीं होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, रुबिन हरमन, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.
दोनों टीमों की पूरी सीरीज स्क्वॉड
भारत: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव.
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, प्रेनेलन सुब्रायन.


