score Card

ओलंपिक में जेंडर बना काल, एक पंच में तोड़ दी महिला खिलाड़ी की नाक, पेरिस में मचा बवाल

Paris olympics 2024: पेरिस ओलंपिक इस समय विवादों में घिरा गया है. पहले इमा खलीफा की वजह से और अब लिन यू-टिंग के जेंडर ने नया बवाल खड़ा कर दिया है. पेरिस ओलंपिक में ऐसे मेल एथलीट हैं जिन्होंने अपना जेंडर चेंज करवाया है. इन ट्रांसजेंडर को फीमेल कैटेगरी में खेलने का मौका दिया गया है जिससे बवाल मचा हुआ है. अब इनके खेलने पर भी सवाल उठने लगे हैं. 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

पेरिस में ओलंपिक खेल जारी है. भारत ने अब तक ओलंपिक में तीन कांस्य पदक अपने नाम कर ली है. इस बीच ओलंपिक को लेकर एक विवाद शुरू हो गया है. अब एक और नया मुद्दा ने तूल पकड़ लिया है जो ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों से जुड़ा हुआ है. बीते दिन अल्जीरिया की ट्रांसजेंडर बॉक्सर इमान खलीफा को लेकर विवाद शुरू हुआ था अब एक और खिलाड़ी लिन यू-टिंग के जेंडर से बवाल खड़ा कर दिया है.

दरअसल, पेरिस ओलंपिक में ऐसे मेल एथलीट हैं, जिन्होंने जेंडर चेंज करवाया हुआ है. इन ट्रांसजेंडर को फीमेल कैटेगरी में मौका भी दिया गया है. इसी को लेकर पूरा बवाल मचा हुआ है. एंजेला कैरिनी और इमान खलीफा के मैच को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि, एक महिला के सामने पुरुष को कैसे उतार दिया गया? क्योंकि किसी पुरुष की ताकत के सामने एक महिला का मैच कराना सही नहीं है.

ये विवाद पेरिस में आयोजित ओलंपिक 2024 में महिला बॉक्सिंग के एक मैच के बाद चर्चा में आया है. 1 अगस्त को इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खलीफा आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में एंजेला केवल 46 सेकेंड में ही मैच से पीछे हट गई. एंजेला ने इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, एक आदमी दुनिया के सामने एक महिला को मुक्का मार रहा है. मैच 45 सेकंड तक चला, लेकिन नाक टूटने की आशंका के कारण उसे मैच छोड़ना पड़ा. दुनिया उस आदमी की तरह व्यवहार कर रही है जो पड़ोसी को अपनी पत्नी की पिटाई करते हुए सुनता है और मदद के लिए कुछ नहीं करता.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag