score Card

विराट को दोस्त नहीं मानते फिल साल्ट? बयान से मचा बवाल, बाद में दी सफाई

फिल साल्ट से कोहली के बारे में सवाल पूछे गए. जवाब में पहले उन्होंने कोहली को सहकर्मी बताया. फिर विवाद से बचने के लिए उन्होंने अपने बयान में बदलाव किया और कहा कि जिन-जिन खिलाड़ियों के साथ उन्होंने खेला है, वे सभी उनके अच्छे मित्र हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने हाल ही में एक बयान देकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी. उन्होंने पहले कहा कि वह विराट कोहली को दोस्त नहीं, बल्कि केवल एक सहकर्मी मानते हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान से पलटी मारते हुए सभी साथ खेलने वालों को अपना मित्र बताया.

साल्ट से कोहली के बारे में बातचीत 

RCB द्वारा जारी एक वीडियो में साल्ट से पूछा गया कि क्या विराट कोहली अब उनके दोस्त हैं. साल्ट ने सीधा जवाब दिया, "सहकर्मी." यह जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. लेकिन बाद में जब उनसे दोबारा सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जिन खिलाड़ियों के साथ मैंने खेला है, वे सभी मेरे दोस्त हैं. मैं इस इंटरव्यू में किसी भी तरह की अतिरिक्त जानकारी नहीं देना चाहता. 

दिल्ली के खिलाफ शानदार पारी

इस बयानबाज़ी के बीच विराट कोहली मैदान पर अपने खेल से लगातार सभी का ध्यान खींच रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में अब तक 10 मुकाबलों में 63.29 की औसत से 443 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने एक बार फिर शानदार पारी खेली, जिससे RCB ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा.

परिस्थिति को पेशेवर ढंग से खेलें

कोहली ने मैच के बाद टी20 क्रिकेट में साझेदारी के महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि लोग टी20 क्रिकेट में साझेदारियों के महत्व को भूलते जा रहे हैं. आप पहली ही गेंद से आक्रामक नहीं हो सकते. आपको परिस्थिति को समझकर पेशेवर ढंग से खेलना होता है. 

उन्होंने आगे कहा कि अगर खिलाड़ी स्ट्राइक रोटेट करने की कला नहीं जानते, तो धीमी पिचों पर रन बनाना मुश्किल हो जाता है. कोहली की सोच यह दर्शाती है कि उनका अनुभव और मैच को पढ़ने की क्षमता आज भी टीम के लिए बेहद मूल्यवान है. RCB फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है और कोहली-साल्ट की ओपनिंग जोड़ी टीम की बड़ी ताकत बन चुकी है.

Topics

calender
30 April 2025, 05:58 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag