MLC में धमाकेदार वापसी: पोलार्ड ने टी20 रन चार्ट में विराट कोहली को पछाड़ा
कीरोन पोलार्ड ने लगभग पांच महीनों बाद वापसी करते हुए MLC में 16 गेंदों पर 32 रन बनाए. हालांकि MI न्यू यॉर्क तीन रन से हार गया. इस पारी से पोलार्ड ने T20 रन चार्ट में अपनी रैंकिंग बेहतर की.

मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में MI न्यूयॉर्क के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने 16 गेंदों पर 32 रनों की तेज पारी खेली. इस पारी के साथ ही पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट के कुल रन के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. हालांकि पोलार्ड का रन आउट होना उनके लिए निराशाजनक रहा, क्योंकि वे डेरिल मिशेल की फील्डिंग को हल्के में लेते हुए क्रीज पर आराम से लौटने की कोशिश में कैच आउट हो गए. फिर भी उनकी अहम पारी ने न्यूयॉर्क को लक्ष्य के करीब पहुंचाया, हालांकि टीम तीन रन से मुकाबला हार गई.
कोहली से आगे निकले पोलार्ड
पोलार्ड अब टी20 क्रिकेट में 13,569 रन के साथ विराट कोहली (13,543 रन) से आगे निकल चुके हैं. विराट कोहली ने हाल ही में आईपीएल फाइनल के दौरान पोलार्ड को पीछे छोड़ा था, लेकिन अब पोलार्ड ने फिर से बढ़त बना ली है. पोलार्ड अब इस सूची में शोएब मलिक (13,571 रन) से मात्र तीन रन पीछे हैं और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं.
टी20 क्रिकेट के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल (14,562 रन) शीर्ष पर हैं, जबकि एलेक्स हेल्स (13,704 रन) दूसरे स्थान पर हैं. विराट कोहली, जिनकी टी20 में सक्रियता फिलहाल कम है. इस साल के बचे हुए समय में शायद ही कोई टी20 मुकाबला खेलें, जिससे पोलार्ड के पास रैंकिंग में और ऊपर जाने का सुनहरा मौका है.
करियर के अंतिम चरण में पोलार्ड
रविवार को पोलार्ड फिर मैदान में उतरेंगे जब MI न्यूयॉर्क का मुकाबला सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स से होगा. पिछले सीजन में टीम को खिताब दिलाने वाले पोलार्ड को इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी से हटाकर निकोलस पूरन को कमान सौंपी गई है. अब अपने करियर के अंतिम चरण में पहुंच चुके पोलार्ड की कोशिश एक और खिताब जीतकर विदाई लेने की होगी.


