score Card

कठिन हालात में चमके प्रभसिमरन सिंह, बने आईपीएल 2025 के टॉप अनकैप्ड रन स्कोरर

437 रनों के साथ प्रभसिमरन सिंह इस सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हालांकि, निजी जीवन में वह एक कठिन समय से गुजर रहे हैं, क्योंकि उनके पिता गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं. यह जानकारी उनके चाचा सतविंदरपाल सिंह ने साझा की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह इस सीजन के आईपीएल 2025 में शानदार लय में नजर आ रहे हैं. अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में उन्होंने 170.03 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए हैं. वह इस समय अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और कुल रनों की सूची में सातवें स्थान पर हैं. मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था और उनका यह फैसला अब पूरी तरह से सही साबित हो रहा है.

लखनऊ के खिलाफ शानदार पारी 

टीम मैनेजमेंट ने उन्हें शुरू से ही स्पष्ट भूमिका सौंपी, जिससे उन्हें अपने खेल को निखारने और आत्मविश्वास से मैदान पर उतरने का मौका मिला. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हालिया मुकाबले में उन्होंने 48 गेंदों में 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली और 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया.

हालांकि मैदान पर सफलता के बीच, निजी जीवन में प्रभसिमरन एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं. उनके पिता सरदार सुरजीत सिंह हफ्ते में तीन बार डायलिसिस करवाने को मजबूर हैं. ऐसे में क्रिकेट ही उनके लिए थोड़ी राहत और मुस्कान का जरिया बन गया है.

प्रभसिमरन के चाचा ने दी जानकारी 

प्रभसिमरन के चाचा सतविंदरपाल सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह के चेहरे पर मुस्कान तभी आती है जब वह अपने बेटे को आईपीएल में बल्लेबाजी करते देखते हैं. उन्होंने कहा कि डायलिसिस के वक्त मैं घर से बाहर चला जाता हूं क्योंकि भाई की तकलीफ देखी नहीं जाती. लेकिन जब सिम्मू खेलता है और कैरा उस पर जाता है तो वह मुस्कुराने लगता है. 

Topics

calender
05 May 2025, 03:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag