World Cup सेमीफाइनल से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लगा झटका, प्रतिक्षा रावल हुई बाहर...जानें अब किस नए खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. ओपनर प्रतिक्षा रावल चोटिल होकर बाहर हो गई हैं. उनकी जगह शैफाली वर्मा टीम में शामिल की गई हैं, जो शानदार घरेलू फॉर्म में हैं और सेमीफाइनल में ओपनिंग करेंगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार ओपनर प्रतिक्षा रावल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. रावल को बांग्लादेश के खिलाफ हुए अंतिम लीग मैच के दौरान फील्डिंग करते समय गंभीर चोट लग गई थी. नवी मुंबई में खेले गए 27 ओवर के इस वर्षा बाधित मुकाबले में रावल ने 21वें ओवर में बाउंड्री रोकने की कोशिश की, जिसके दौरान उनका टखना मुड़ गया और घुटने में भी चोट आ गई. दर्द से कराहती रावल को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. बाद में बीसीसीआई सूत्रों ने पुष्टि की कि वह नॉकआउट मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी.

शैफाली वर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बीसीसीआई ने रावल की जगह शैफाली वर्मा को टीम में शामिल किया है. हालांकि, किसी खिलाड़ी को रिप्लेस करने के लिए इवेंट टेक्निकल कमेटी की मंजूरी जरूरी होती है, जिसके बाद शैफाली को आधिकारिक तौर पर स्क्वॉड में जोड़ा गया. शैफाली को शुरुआती टीम में जगह नहीं मिली थी, क्योंकि चयनकर्ताओं ने लगातार प्रदर्शन करने वाली रावल को प्राथमिकता दी थी. लेकिन अब परिस्थितियों के चलते उन्हें फिर से मौका मिला है, और माना जा रहा है कि वह सेमीफाइनल में सीधे ओपनिंग करेंगी.

शैफाली का हालिया प्रदर्शन शानदार
शैफाली भले ही अक्टूबर 2024 के बाद से कोई वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेली हों, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका फॉर्म बेहतरीन रहा है. उन्होंने भारत A और हरियाणा की ओर से शानदार पारियां खेलीं – ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ 52 रन और न्यूजीलैंड A के खिलाफ 70 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने दिसंबर 2024 में घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट में हरियाणा के लिए 527 रन बनाए थे, वह भी 75.28 की औसत और 152.31 की स्ट्राइक रेट से.

भारतीय टीम को रावल की कमी खलेगी
रावल भारतीय टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी रही हैं. उन्होंने दिसंबर 2024 में डेब्यू किया था और सिर्फ 23 पारियों में 1000 रन पूरे करके विश्व की संयुक्त रूप से सबसे तेज बल्लेबाज बन गई थीं. स्मृति मंधाना के साथ उनकी जोड़ी भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल ओपनिंग साझेदारियों में से एक बन चुकी है. दोनों ने मिलकर 23 पारियों में 1799 रन बनाए हैं. रावल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के शीर्ष क्रम पर दबाव बढ़ेगा, लेकिन शैफाली वर्मा से टीम को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag