'मेरी अधूरी ख्वाहिश...', IPL में नीलामी से बाहर हुए वॉर्नर, अब PSL में कर रहे हैं विराट की टीम में खेलने की बात
David Warner Virat Kohli: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद दुनियाभर में उन्हें लेकर भावनात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि उनका एक अधूरा सपना विराट के साथ एक ही टीम में खेलना था.

David Warner Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर ने दुनियाभर के फैंस को भावुक कर दिया है. उनके इस फैसले के बाद न केवल क्रिकेट जगत बल्कि उनके प्रशंसकों के बीच भी भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने विराट को लेकर अपनी दिल की बात साझा की है.
डेविड वॉर्नर, जो लगभग एक दशक से विराट कोहली के खिलाफ मैदान में उतरते रहे हैं, ने हाल ही में एक भारतीय वेबसाइट से बातचीत में अपनी अधूरी ख्वाहिश का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी इच्छा विराट कोहली के साथ एक ही टीम में खेलने की थी, जो अब अधूरी ही रह गई.
विराट कोहली के लिए वॉर्नर का प्यार
डेविड वॉर्नर ने RevSportz से बातचीत के दौरान कहा, "मेरी अधूरी इच्छा विराट कोहली की टीम में खेलना और उनके साथ खेलना था." यह बयान उनके दिल में विराट कोहली के लिए बसे सम्मान और प्रशंसा को दर्शाता है. कोहली के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है, और वॉर्नर भी उनमें से एक बन गए हैं.
PSL में कराची किंग्स का हिस्सा हैं वॉर्नर
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में डेविड वॉर्नर को कोई खरीदार नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का रुख किया. फिलहाल वे कराची किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में शुमार वॉर्नर 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को खिताब दिला चुके हैं.
विराट कोहली का धमाकेदार प्रदर्शन जारी
वहीं दूसरी ओर, विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए शानदार फॉर्म में हैं. वे अब तक 11 मैचों में 505 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं. उनकी जबरदस्त बल्लेबाज़ी की बदौलत RCB 11 में से 8 मैच जीतकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
वॉर्नर की ख्वाहिश रह गई अधूरी
कोहली के साथ एक ही टीम में खेलने की वॉर्नर की ख्वाहिश अब अधूरी ही रह गई है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह पल भावुक कर देने वाला है कि दो दिग्गज बल्लेबाज जो वर्षों तक एक-दूसरे के खिलाफ खेले कभी एक साथ एक ही टीम में मैदान में नहीं उतर पाए.


