IPL 2025: RCB की हार के बाद भी टिम डेविड ने मचाया धमाल, बने मैच के स्टार
IPL 2025 RCB vs PBKS: RCB और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में भले ही RCB को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टिम डेविड की धमाकेदार बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया. उन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए और शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

IPL 2025 RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 में बीती रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ. बारिश की वजह से मैच 14-14 ओवर का कर दिया गया था. इस मैच में पंजाब किंग्स ने RCB को 5 विकेट से हरा दिया.
RCB की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. टीम ने केवल 47 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. लग रहा था कि टीम 50 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनकी पारी की वजह से RCB 14 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन बना सकी.
पंजाब की जीत के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच नहीं मिला
पंजाब की टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया, लेकिन फिर भी उनके किसी खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच नहीं मिला. पंजाब की ओर से नेहाल वढेरा ने सबसे ज्यादा 19 गेंदों पर 33 रन बनाए. गेंदबाजी में पंजाब की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सबसे ज्यादा चमक टिम डेविड की पारी में दिखी.
जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर की शानदार गेंदबाजी
RCB की ओर से जोश हेजलवुड ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार ने भी 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. इस मैच में भले ही RCB हार गई, लेकिन टिम डेविड की पारी ने फैंस का दिल जीत लिया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


