score Card

पंजाब किंग्स ने RR को घर में दी करारी शिकस्त, प्लेऑफ के करीब पहुंची PBKS...राजस्थान रॉयल्स की फिर खुली पोल

जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए. नेहल वढेरा और शशांक सिंह की धमाकेदार पारियों ने टीम को मुश्किल से उबारा. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने पावरप्ले में तेज शुरुआत की, लेकिन मध्यक्रम के लड़खड़ाने से मैच हाथ से निकल गया. हरप्रीत बराड़ की किफायती और घातक गेंदबाजी ने जीत सुनिश्चित की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान रॉयल्स ने रविवार 18 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबला खेला. लक्ष्य था 220 रन, और शुरुआत इतनी शानदार रही कि लगने लगा रॉयल्स यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगा. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, उनके बल्लेबाजों की लय टूटती गई और अंततः वे 10 रन से मुकाबला हार गए. यह हार आईपीएल 2025 में राजस्थान की रन चेज़ करते हुए एक और असफलता को दर्शाती है.

सूर्यवंशी और जायसवाल की विस्फोटक शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया. यशस्वी जायसवाल और युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तेज़ी से रन बनाए और केवल 6 ओवर में 89 रन जोड़ दिए. यह इस सीजन का पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर था. जायसवाल ने चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी, वहीं सूर्यवंशी ने दूसरे छोर से उनका भरपूर साथ निभाया.

मध्यक्रम की विफलता और गिरते विकेट

जहां ओपनर्स ने बेहतरीन शुरुआत दी, वहीं मिडिल ऑर्डर ने एक बार फिर निराश किया. हरप्रीत बराड़ ने जायसवाल को आउट कर मैच का रुख पलटा. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन दबाव में बड़े शॉट्स खेलते हुए विकेट गंवाते गए.

हरप्रीत और जेनसन ने पंजाब को दिलाई वापसी

पंजाब की ओर से स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं मार्को जेनसन ने आखिरी ओवर में जुरेल और हसरंगा को आउट कर मैच को पूरी तरह पंजाब की झोली में डाल दिया. इस तरह गेंदबाजों ने शुरुआती झटकों के बावजूद मैच में दमदार वापसी की और टीम को जीत दिलाई.

पंजाब की पारी में मध्यक्रम की मजबूती

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने मात्र 34 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद नेहल वढेरा और शशांक सिंह ने पारी को संभाला. वढेरा ने 37 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें कई आकर्षक चौके-छक्के शामिल थे. वो शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 16वें ओवर में आउट हो गए.

शशांक और उमरजई की तूफानी बल्लेबाजी

वढेरा के आउट होने के बाद शशांक सिंह ने पारी को रफ्तार दी और 27 गेंदों में 59 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं, अफगान ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने अंत में तेज़ 21 रन जोड़कर स्कोर को 219 तक पहुंचाया. यह स्कोर जयपुर में अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर भी बन गया.

राजस्थान की पुरानी कमजोरी फिर उजागर

इस सीजन में यह कईवां मौका है जब राजस्थान एक बड़ा लक्ष्य हासिल करने के बावजूद अंत में हार गई. चाहे दिल्ली हो या कोलकाता, उनकी टीम रन चेज़ करते समय मध्यक्रम में कमजोर साबित हुई है. यही कमजोरी पंजाब के खिलाफ भी देखने को मिली.

Topics

calender
18 May 2025, 08:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag