एजबेस्टन से राहत की खबर, बारिश रुकने के बाद मैच हुआ शुरू

एजबेस्टन में भारत और इंग्लैण्ड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश रूकने के बाद शुरू हो चुका है.  

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

एजबेस्टन में भारत और इंग्लैण्ड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश रूकने के बाद शुरू हो चुका है. आज कुल 80 ओवर का खेल खेला जाना है और टीम को जीत के लिए टीम इंडिया को 7 विकेट चटकाने हैं. वहीं, इंग्लैंड की नजर इस मैच को ड्रॉ करवाने पर है. खास बात यह है कि बर्मिंघम में इंडिया ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है. ऐसे में आज टीम के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है.

आखिरी दिन रोमांच चरम पर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट के आखिरी दिन रोमांच चरम पर है. इंग्लैंड के सामने 608 रनों का असंभव सा लक्ष्य है, जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ सात विकेट की जरूरत है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 418 रनों से ज्यादा का लक्ष्य कभी हासिल नहीं किया गया है, इसलिए इंग्लैंड की टीम आज ड्रॉ की रणनीति अपना सकती है. हालांकि, भारतीय गेंदबाजों के सामने ऐसा करना आसान नहीं होगा. चौथे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 72 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे.

 आकाशदीप ने झटके 2 विकेट

तेज गेंदबाज आकाशदीप ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट झटका. ओपनर जैक क्रॉली बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि बेन डकेट ने 25 और जो रूट ने सिर्फ 6 रन बनाए. भारत की ओर से दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल ने 161 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके दम पर टीम ने 427/6 पर पारी घोषित कर दी.

भारत की पहली पारी 587 रन पर समाप्त हुई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रन पर सिमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की अहम बढ़त मिली थी, जिसने मुकाबले को पूरी तरह भारत के पक्ष में झुका दिया है.

calender
06 July 2025, 05:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag