score Card

राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी के खिलाफ हार के साथ लगातार पांचवीं हार का रिकॉर्ड बनाया

राजस्थान रॉयल्स ने लगातार तीन बार रन-चेज़ में असफलता पाई है. फिर भी आईपीएल के मौजूदा सीज़न में पहले गेंदबाज़ी जारी रखी है. अब रॉयल्स कठिन स्थिति में हैं, क्योंकि उन्होंने पहले ही सात मैच हार दिए हैं और उनके पास केवल पांच मैच बाकी हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में लगातार तीसरे मैच में रन चेज़ में विफलता का सामना किया, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को घरेलू मैदान पर अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मैच में रॉयल्स को अपने कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज संजू सैमसन की कमी महसूस हुई. हालांकि, टीम ने कुछ संघर्ष करते हुए मैच में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन अंत में छह गेंदों पर 9 रन और 12 गेंदों पर 18 रन बनाने की स्थिति में भी मैच को जीतने में सफल नहीं हो पाई.

जुरेल और हेटमायर क्यों ठहराया गया दोषी?

ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर को दोषी ठहराया गया, क्योंकि उन्होंने कुछ अवसरों पर महत्वपूर्ण रन बनाने में असफल रहे, जिससे राजस्थान रॉयल्स को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दो रन से हार और आरसीबी के खिलाफ जोश हेजलवुड के 19वें ओवर में दो विकेट और एक रन के साथ किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन ने भी रॉयल्स की हार में योगदान दिया.

राजस्थान ने लगातार पांच मैच गंवाए 

अब तक राजस्थान रॉयल्स ने लगातार पांच मैच गंवाए हैं, जो कि उनकी सबसे खराब हार का सिलसिला है. इससे पहले 2009-10 सीजन में भी टीम ने लगातार पांच मैच गंवाए थे. हालांकि, रॉयल्स ने नीलामी और रिटेंशन में कुछ गलतियाँ की हैं, लेकिन उनके पास अभी भी दोनों विभागों में गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं. इसके बावजूद, वे कई मैचों में जीत की स्थिति में होने के बावजूद हार गए हैं.

राजस्थान के आगामी मुकाबले कठिन 

राजस्थान के लिए आगामी मैचों में गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कठिन मुकाबले होंगे. इनमें से तीन टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की होड़ में हैं और रॉयल्स को अब यह देखना होगा कि क्या वे अंतिम समय में शीर्ष चार में पहुंचने में सफल हो पाएंगे.

रॉयल्स को उम्मीद है कि सैमसन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अगले घरेलू मैच में वापसी करेंगे, जिससे टीम को अनुभव और गहराई मिल सकेगी. जोस बटलर जैसे खिलाड़ी के जाने के बाद यह आवश्यक हो गया है कि सैमसन और उनकी टीम अन्य खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दें और जीत की दिशा में टीम को मजबूती प्रदान करें.

Topics

calender
25 April 2025, 03:49 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag