हमने मजबूर नहीं... विराट-रोहित के टेस्ट से अचानक विदाई पर BCCI ने दी सफाई
विराट कोहली और रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के फैसले के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई थी. IPL के दौरान जब इन दोनों दिग्गजों ने अलग-अलग समय पर रिटायरमेंट की घोषणा की, तो फैंस ने बीसीसीआई पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. सोशल मीडिया पर यह दावा तक किया गया कि उन्हें जबरन बाहर किया गया है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा द्वारा टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के फैसले ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया था. IPL के दौरान जब यह खबर सामने आई और इंग्लैंड दौरे से पहले दोनों दिग्गजों ने अलग-अलग टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, तब सोशल मीडिया पर बीसीसीआई को लेकर नाराजगी देखने को मिली. फैंस ने आरोप लगाए कि शायद बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों पर रिटायरमेंट का दबाव बनाया.
अब इस पूरे विवाद पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्थिति साफ करते हुए कहा है कि बोर्ड कभी किसी खिलाड़ी पर संन्यास लेने के लिए दबाव नहीं बनाता. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से रोहित और विराट का व्यक्तिगत निर्णय था और बोर्ड का इससे कोई लेना-देना नहीं है.
'हम रिटायरमेंट के लिए मजबूर नहीं करते'
राजीव शुक्ला ने ANI से बातचीत में कहा कि मैं एक बार और स्पष्ट करना चाहता हूं कि रोहित और विराट की अनुपस्थिति को हम सब महसूस करते हैं, लेकिन यह फैसला उन्होंने खुद लिया है. बीसीसीआई की नीति है कि हम कभी किसी खिलाड़ी को यह नहीं कहते कि वह कब और किस फॉर्मेट से रिटायर हो. यह पूरी तरह खिलाड़ी का निर्णय होता है. उन्होंने अपनी मर्जी से संन्यास लिया है. हम हमेशा उन्हें मिस करेंगे. हम उन्हें महान बल्लेबाज मानते हैं. अच्छी बात ये है कि वे वनडे के लिए उपलब्ध हैं.
अब कब खेलते दिखेंगे विराट और रोहित?
भारत का अगस्त में बांग्लादेश दौरा तय था, लेकिन वह फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में रोहित और विराट की अगली इंटरनेशनल वापसी में देरी हो सकती है. मौजूदा शेड्यूल के मुताबिक, टीम इंडिया अपना अगला वनडे मैच 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बीसीसीआई से अगले महीने एक व्हाइट बॉल सीरीज के लिए संपर्क किया है. अगर यह सीरीज तय होती है, तो फैंस को विराट और रोहित को एक बार फिर मैदान में देखने का मौका मिल सकता है.
सोशल मीडिया पर भड़के थे फैंस
विराट और रोहित के संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने बीसीसीआई पर निशाना साधा था. कई यूजर्स ने दावा किया कि इन दोनों खिलाड़ियों को जबरन टेस्ट टीम से हटाया गया. लेकिन राजीव शुक्ला के ताज़ा बयान के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि यह पूरी तरह खिलाड़ियों का खुद का निर्णय था.
वनडे में दिखेगा जलवा!
बीसीसीआई ने भले ही साफ कर दिया हो कि टेस्ट से संन्यास खिलाड़ियों का अपना फैसला था, लेकिन फैंस की उम्मीदें अब भी जिंदा हैं. विराट और रोहित अभी वनडे और टी20 टीम के लिए उपलब्ध हैं और आने वाले टूर्नामेंट्स में ये दोनों एक बार फिर देश के लिए मैदान पर उतरते नजर आ सकते हैं.


