score Card

IPL से पहले RCB को मिला नया कप्तान, ये धुरंधर बल्लेबाज करेगा टीम की अगुवाई, विराट को क्यों नहीं मिली कमान?

रजत पाटीदार 2021 से आरसीबी के साथ हैं और नवंबर में मेगा नीलामी से पहले उनके तीन रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक थे. 31 वर्षीय पाटीदार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में अपनी राज्य टीम मध्य प्रदेश के कप्तान थे. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान कौन होगा? इस सवाल से पर्दा अब उठ चुका है. विराट कोहली कप्तानी करेंगे या कोई और उसका जवाब अब मिल चुका है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL के अगले सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. रजत पाटीदार टीम के नए कप्तान होंगे. इससे पहले सबसे आगे विराट कोहली थे, जिन्होंने 2013 से 2021 तक फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया था. वह आईपीएल 2023 में तीन मैचों के लिए कप्तान भी रहे थे. 

रजत पाटीदार 2021 से आरसीबी के साथ हैं और नवंबर में मेगा नीलामी से पहले उनके तीन रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक थे. 31 वर्षीय पाटीदार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के 2024-25 सीजन में अपनी राज्य टीम मध्य प्रदेश के कप्तान थे. 

विराट कोहली 2013 से 2021 के बीच आरसीबी के कप्तान थे. उनके बाद फाफ डु प्लेसिस ने पदभार संभाला था. लेकिन आरसीबी ने पिछले साल की मेगा नीलामी से पहले डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया, जो 2022 से 2024 तक उनके कप्तान थे. 40 साल के डु प्लेसिस इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे.

आरसीबी के 8वें कप्तान होंगे रजत पाटीदार

रजत पाटीदार आरसीबी के 8वें कप्तान होंगे. इससे पहले राहुल द्रविड़ (14), केविन पीटरसन (6), अनिल कुंबले (35), डेनियल वेटोरी (28), विराट कोहली (143),शेन वॉटसन (3) और फाफ डु प्लेसिस (42) कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. 

रजत पाटीदार (11.00 करोड़ रु.) नीलामी से पहले आरसीबी के रिटेन किए गए खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMT) और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की अगुआई करने का अनुभव है. पाटीदार ने मध्य प्रदेश को SMT  2024/25 फाइनल तक पहुंचाया था, जहां यह टीम मुंबई से 5 विकेट से हार गई थी. वह अजिंक्य रहाणे (469) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे, जिन्होंने 10 मैचों में 61.14 की औसत और 186.08 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए.

कोहली ने 143 मैचों में की RCB की कप्तानी

कोहली ने आईपीएल में 143 मैचों में आरसीबी का नेतृत्व किया है, जो एमएस धोनी के बाद किसी कप्तान के लिए दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.  उनका रिकॉर्ड 68 जीत और 71 हार के साथ चार बिना परिणाम का है. जबकि आरसीबी को आईपीएल जीतना बाकी है, कोहली ने उन्हें 2016 में फाइनल में पहुंचाया, एक सीजन जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 973 रन बनाए. वह आईपीएल 2024 में भी शीर्ष स्कोरर थे, 154.69 की स्ट्राइक रेट से उनके 741 रनों ने आरसीबी के प्लेऑफ में देर से पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहां वे एलिमिनेटर हार गए थे. 

calender
13 February 2025, 12:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag