score Card

RCB vs PBKS: बारिश, टॉस और बदकिस्मती ने RCB का खेल बिगाड़ा! घरेलू मैदान पर फिर हारी बेंगलुरु

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फिर से घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा. बारिश से प्रभावित मैच में पंजाब किंग्स ने RCB को पांच विकेट से हरा दिया. बारिश के कारण मुकाबला 14 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया, जिसमें बेंगलुरु की टीम सिर्फ 95 रन पर सिमट गई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फिर से घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स ने बारिश से प्रभावित आईपीएल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हरा दिया. बारिश के कारण मुकाबला 14 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया, जिसमें बेंगलुरु की टीम सिर्फ 95 रन पर सिमट गई. टिम डेविड ने 26 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए, जो RCB के स्कोर का आधे से भी अधिक था.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन असमान रहा है. उन्होंने अब तक बाहर खेले गए सभी चार मैच जीते हैं, जबकि घर में खेले गए तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम पर बारिश, टॉस और पिच की स्थिति सब कुछ उनके खिलाफ रहा और घरेलू मैदान पर हार का सिलसिला लगातार तीसरे मैच तक बढ़ गया.

टॉस जीतकर पंजाब किंग्स पंजाब ने चुनी गेंदबाजी

लगभग दो घंटे की बारिश के बाद खेल की शुरुआत हुई. टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. RCB की शुरुआत अच्छी दिखी जब फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार और टिम डेविड ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन उसके बावजूद केवल दो ही बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके.

RCB की पारी का बिखराव

RCB की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी आखिरी विकेट के लिए 32 रन की रही. खास बात यह रही कि टीम के टॉप छह बल्लेबाज़ों में से पांच खिलाड़ी पांच रन से कम पर आउट हो गए. बारिश के कारण लंबे समय तक ढकी रही पिच की उछाल के साथ धीमी आउटफील्ड ने बल्लेबाज़ों को परेशान किया.

विराट कोहली ने पारी के पहले दो ओवरों में एक भी गेंद का सामना नहीं किया और केवल एक रन बनाकर आउट हो गए. लियाम लिविंगस्टोन लगातार तीसरी बार गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए. टिम डेविड ने 26 गेंदों में नाबाद 50 रन की पारी खेली, जो IPL में उनका पहला अर्धशतक रहा. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में हरप्रीत ब्रार की गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए.

पंजाब के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने पांच गेंदबाज़ों को इस्तेमाल किया और सभी ने विकेट चटकाए. अर्शदीप सिंह ने फिल सॉल्ट और कोहली को पवेलियन भेजा. युजवेंद्र चहल ने रजत पाटीदार और जितेश शर्मा को आउट किया, जबकि मार्को यान्सन ने क्रुणाल पांड्या और इम्पैक्ट प्लेयर मनोज बंडाजे को चलता किया. हरप्रीत ब्रार ने भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल के विकेट लिए और RCB को 95/9 तक सीमित कर दिया.

पंजाब की सतर्क शुरुआत

पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य (16) और प्रभसिमरन सिंह (13) ने बड़ी पारी तो नहीं खेली, लेकिन तेज शुरुआत ने टीम के लिए दबाव को कम किया.

हेजलवुड की धमाकेदार गेंदबाजी

जॉश हेज़लवुड (3/14) ने एक समय RCB की जीत की उम्मीद जगाई, जब उन्होंने एक ही ओवर में श्रेयस अय्यर और जोश इंग्लिस को आउट कर दिया. उनकी ऊंचाई के कारण गेंद से अच्छी उछाल मिली.

वाधेरा ने दिलाई पंजाब को जीत

नीहल वाधेरा ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर पंजाब को पांच विकेट से जीत दिला दी. जीत के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम अब 10 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के बराबर है, जो नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष पर है.

Topics

calender
19 April 2025, 08:06 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag