हनुमान जी का AI वीडियो शेयर करने वाले मामले पर रिंकू सिंह की बहन ने मांगी माफी, मामले में पीएम मोदी पर साधा निशाना!

भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह एआई जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने के बाद विवादों में घिरें हुए हैं. उनकी तरफ से माफी मांगते हुए उनकी बहन ने सीधे पीएम मोदी को निशाना बनाया है.

Sonee Srivastav

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह हाल ही में सोशल मीडिया पर एक एआई जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने के कारण विवाद में घिर गए. इस वीडियो में रिंकू को क्रिकेट मैदान पर लगातार छक्के मारते दिखाया गया था. वीडियो में लिखा था कि तुम्हारी सफलता किसने दी? इसके जवाब में भगवान हनुमान को काले चश्मे लगाकर थार कार चलाते हुए, भगवान शिव को उनके बगल में और अन्य देवताओं को पीछे बैठे दिखाया गया था. 

सभी देवता काले चश्मे में नजर आ रहे थे और पृष्ठभूमि में अंग्रेजी गाना बज रहा था. इस वीडियो को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताते हुए कई लोगों ने आपत्ति जताई. 

करनी सेना के शिकायत पर हटा वीडियो 

अलीगढ़ में करनी सेना के कार्यकर्ताओं ने इस वीडियो को लेकर सासनी गेट थाने में रिंकू सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि यह पोस्ट सनातन धर्म की भावनाओं को आहत करता है और इसके लिए रिंकू को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. 

विवाद बढ़ने के बाद रिंकू सिंह ने वीडियो को अपने अकाउंट से हटा दिया. इस घटना से जुड़े लोगों का कहना है कि यह वीडियो मजाकिया अंदाज में बनाया गया था, लेकिन इसमें देवताओं को आधुनिक रूप में दिखाने से गलतफहमी हुई. 

नेहा सिंह ने माफी मांगते हुए उठाया सवाल

वीडियो हटने के बाद रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके माफी मांगी. उन्होंने लिखा कि अगर रिंकू भैया या उनसे कोई गलती हुई है तो वे माफी मांगती हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान हनुमान की आकृति वाली पतंग उड़ाते दिख रहे हैं. 

नेहा ने सवाल उठाया कि जब मोदी जी ने हनुमान जी को पतंग के रूप में उड़ाया था, तब इन शिकायत करने वालों ने एक शब्द क्यों नहीं कहा? उन्होंने कुछ लोगों को 'अंधभक्त' कहते हुए इशारा किया कि वे सिर्फ चुनिंदा मामलों पर ही बोलते हैं. 

समर्थन में उतरें फैंस 

नेहा सिंह की इस पोस्ट पर रिंकू के कई प्रशंसकों ने उनका साथ दिया. उनका कहना है कि अगर एक तरफ माफी मांगी जा रही है तो दूसरी तरफ भी समान मानदंड होना चाहिए. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है, जहां लोग धार्मिक भावनाओं, एआई के इस्तेमाल और दोहरे मापदंड पर बहस कर रहे हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag