भारत छोड़ रहा OnePlus? CEO रोबिन ल्यू ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
वनप्लस इंडिया के सीईओ रोबिन ल्यू ने भारत में कारोबार बंद होने की खबरों को गलत बताया है. उन्होंने साफ किया कि कंपनी के ऑपरेशंस सामान्य रूप से जारी हैं और भविष्य में भी भारत में वनप्लस की मौजूदगी बनी रहेगी.

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस को लेकर हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि कंपनी भारत में अपना कारोबार बंद करने वाली है और अपनी पेरेंट कंपनी ओप्पो के साथ पूरी तरह मर्ज हो सकती है. इन अफवाहों ने ग्राहकों और टेक इंडस्ट्री में हलचल पैदा कर दी थी. अब इन दावों पर विराम लगाते हुए वनप्लस इंडिया के सीईओ रोबिन ल्यू ने खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट कर दी है.
रोबिन ल्यू ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह वनप्लस इंडिया से जुड़ी गलत जानकारियों पर सफाई देना चाहते हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि कंपनी का कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है और भविष्य में भी इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. पोस्ट के अंत में उन्होंने वनप्लस का मशहूर टैगलाइन “नेवर सेटल” भी लिखा.
CEO रोबिन ल्यू ने अफवाहों को बताया गलत
वनप्लस इंडिया के सीईओ रोबिन ल्यू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए साफ कहा कि भारत में वनप्लस के ऑपरेशन बंद होने की खबरें पूरी तरह गलत हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में पहले की तरह काम कर रही है और आगे भी अपनी सेवाएं जारी रखेगी.
रोबिन ल्यू ने एक इमेज भी शेयर की, जिसमें वनप्लस का आधिकारिक बयान दिया गया था. इस बयान में कहा गया कि हाल ही में कुछ अपुष्ट रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि वनप्लस बंद हो रहा है, जो पूरी तरह गलत है. बयान में यह भी साफ किया गया कि वनप्लस इंडिया के बिजनेस ऑपरेशंस बिना किसी रुकावट के जारी हैं.
कहां से शुरू हुईं अफवाहें?
दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि वनप्लस का शिपमेंट साल 2024 से गिर रहा है. इन रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स को कैंसिल कर दिया है और अमेरिका व यूरोप में अपनी टीम का आकार कम किया है. इन खबरों के आधार पर यह अनुमान लगाया गया कि कंपनी भारत जैसे बाजारों से भी अपना कारोबार समेट सकती है.
भारत में मजबूत मौजूदगी
वनप्लस भारत में एक जाना-पहचाना और लोकप्रिय ब्रांड है. इसके प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारतीय ग्राहक काफी पसंद करते हैं. कंपनी का भारत में मजबूत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, जिसमें स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट, TWS ईयरबड्स और स्मार्टवॉच शामिल हैं. हालांकि, कंपनी ने भारत में अपने स्मार्ट टीवी का कारोबार बंद कर दिया था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वनप्लस भारत से पूरी तरह बाहर जा रहा है. बाकी प्रोडक्ट्स की बिक्री और सर्विस सपोर्ट अब भी जारी है.
BBK ग्रुप का हिस्सा है वनप्लस
वनप्लस की पेरेंट कंपनी ओप्पो है, जो खुद BBK इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रुप का हिस्सा है. इस ग्रुप के अंतर्गत वीवो, रियलमी और अन्य बड़े ब्रांड भी आते हैं. इन कंपनियों का भारत के स्मार्टफोन बाजार में मजबूत दबदबा है.


