वाराणसी रिलीज डेट पर नया अपडेट: 2027 में ही आएगी महेश बाबू–प्रियंका चोपड़ा की मेगा फिल्म

एसएस राजामौली की मेगा पैन इंडिया फिल्म 'वाराणसी' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज डेट पर मेकर्स ने चुप्पी तोड़ते हुए साफ कर दिया है कि यह फिल्म साल 2027 में ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

वाराणसी रिलीज डेट: एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म 'वाराणसी' को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के टाइटल की आधिकारिक घोषणा दो महीने पहले हैदराबाद में हुए एक भव्य इवेंट में की गई थी, जहां इसके 2027 में रिलीज होने की पुष्टि की गई थी.

हालांकि, राजामौली की पिछली फिल्मों को देखते हुए रिलीज डेट को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. इसी बीच अब मेकर्स की ओर से एक नया और साफ संदेश सामने आया है, जिसने सभी कयासों पर विराम लगा दिया है.

मेकर्स ने रिलीज डेट पर लगाई मुहर

फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया के जरिए आधिकारिक बयान जारी करते हुए साफ कहा है,"वाराणसी 2027 में रिलीज होगी."
इस घोषणा के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि फिल्म तय समयसीमा के भीतर ही सिनेमाघरों तक पहुंचेगी. कुछ प्रशंसकों का मानना है कि इसे उगादी या श्रीराम नवमी जैसे बड़े पर्व पर रिलीज किया जा सकता है, हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

वाराणसी की स्टार कास्ट

फिल्म में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके अलावा मलयालम सिनेमा के दमदार अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. खास बात यह है कि खुद एसएस राजामौली ने खुलासा किया है कि महेश बाबू फिल्म में एक खास हिस्से में भगवान राम की भूमिका में भी दिखाई देंगे.

फिल्म की कहानी क्या है?

‘वाराणसी’ की कहानी टाइम ट्रैवल की अवधारणा पर आधारित है. भव्य स्तर पर बन रही इस फिल्म में पौराणिकता और आधुनिकता का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. यही वजह है कि इसे लेकर दर्शकों की उम्मीदें लगातार ऊंची होती जा रही हैं.

वाराणसी के निर्माता और तकनीकी टीम

इस मेगा प्रोजेक्ट से राजामौली की मजबूत टीम एक बार फिर जुड़ी है.

  • निर्देशन: एसएस राजामौली
  • लेखन: वी. विजयेंद्र प्रसाद
  • संगीत: एमएम कीरावानी

फिल्म को श्री दुर्गा आर्ट्स और शोइंग बिजनेस के बैनर तले बनाया जा रहा है. इसके अलावा रिदम म्यूजिक स्टूडियो, रुद्र स्टूडियो और राज फिल्म्स एंड सिने पिक्चर्स भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag