score Card

रो-को और गंभीर के बीच अनबन! बीसीसीआई ने बुलाई बड़ी बैठक, क्या टीम इंडिया के भविष्य पर होगा फैसला?

दूसरे वनडे से पहले BCCI ने चयन और टीम रणनीति पर स्पष्टता लाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. कोहली-रोहित के भविष्य, टेस्ट टीम की कमजोरियों और आगामी टी20 व वनडे विश्व कप की तैयारी को लेकर चर्चा केंद्रित रहेगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक अहम बैठक बुलाई है, जिसने भारतीय क्रिकेट हलकों में हलचल बढ़ा दी है. यह बैठक ऐसे समय में आयोजित हो रही है जब टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर काफी अटकलें तेज हैं. दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हालिया मैचों में शानदार प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि वे अब भी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

बैठक में कौन होंगे शामिल?

रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया, संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया, मुख्य कोच गौतम गंभीर और राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर शामिल होंगे. यह स्पष्ट नहीं है कि हाल ही में पदभार संभालने वाले BCCI अध्यक्ष मिथुन मनहास भी बैठक का हिस्सा होंगे या नहीं.

मैच वाले दिन बैठक होने की वजह से उम्मीद की जा रही है कि कोहली और रोहित जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को इसमें नहीं बुलाया जाएगा. बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न क्रिकेट मामलों पर सामंजस्य और स्पष्टता स्थापित करना है.

बैठक का मुख्य एजेंडा

रिपोर्ट में एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि यह बैठक मुख्य रूप से चयन में निरंतरता और टीम प्रबंधन की रणनीतियों पर बेहतर तालमेल बनाने के लिए बुलाई गई है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के दौरान भारतीय टीम की योजनाओं और चयन को लेकर कई सवाल उठे थे.

अधिकारियों के मुताबिक, मैदान के अंदर और बाहर कई फैसलों में भ्रम देखा गया, जिससे बोर्ड अब संतुष्ट नहीं है. इसी कारण बोर्ड चाह रहा है कि गंभीर और अगरकर मिलकर आगामी योजनाओं पर स्पष्ट रोडमैप पेश करें.

टेस्ट टीम को लेकर भी जारी है चिंता

भारतीय टीम की हालिया टेस्ट प्रदर्शन ने बोर्ड को सोचने पर मजबूर कर दिया है. टेस्ट टीम अब एक संक्रमण काल से गुजर रही है, और कई वरिष्ठ खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बोर्ड इस बात पर जोर दे रहा है कि अगली टेस्ट सीरीज में अभी आठ महीने का समय है और इस दौरान टीम संयोजन को लेकर स्पष्टता बेहद जरूरी है.

आने वाले टूर्नामेंटों पर ध्यान

अगले साल भारत टी20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने मैदान में उतरेगा. इसके बाद वनडे विश्व कप की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी. बीसीसीआई चाहता है कि टीम में भूमिकाओं और चयन मानकों को लेकर पहले से ही स्पष्ट रणनीति तैयार हो जाए ताकि खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारियों के साथ बेहतर तरीके से तालमेल बैठा सकें.

अधिकारियों के अनुसार बोर्ड जल्द ही ऐसी स्थिति चाहता है जहां टीम चयन, प्रबंधन और रणनीतियों को लेकर किसी भी तरह की दुविधा बाकी न रह जाए.

calender
02 December 2025, 09:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag