पंत के पास धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, इंग्लैंड सीरीज में गिल और राहुल पर भी रहेगी नजर
भारतीय टीम के नए उपकप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में एमएस धोनी के कई रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं. पंत ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह बल्लेबाजी क्रम में पांचवें नंबर पर उतरेंगे, जबकि कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर खेलेंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली इस बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में शुभमन गिल, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी संभालनी होगी. इन तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है. खासकर राहुल और पंत ने पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि गिल का रिकॉर्ड अब तक औसत रहा है.
पंत के पास दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
ऋषभ पंत के पास इस बार दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. सबसे पहले, वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन सकते हैं. अभी तक एमएस धोनी और पंत दोनों के नाम 6-6 टेस्ट शतक दर्ज हैं. अगर पंत एक और शतक लगाते हैं तो वे धोनी को पीछे छोड़ देंगे. रिद्धिमान साहा तीन शतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
इसके अलावा, पंत SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. अभी धोनी के नाम 1731 रन हैं, जबकि पंत के पास 1681 रन हैं. सिर्फ 50 रन बनाकर पंत इस सूची में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं.
20 जून से भारत और इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से एजबेस्टन में शुरू होगी. पंत ने पुष्टि की है कि वह इस बार भी पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि कप्तान गिल चौथे नंबर पर उतरेंगे. ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल निभा सकते हैं. तीसरे नंबर के बल्लेबाज को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ है. गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे, इसलिए हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है.


