रियान पराग ने 6 गेंदों में मारे 6 छक्के, देखें Video
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की पारी डगमगा गई थी, लेकिन ऐसे नाजुक मौके पर कप्तान रियान पराग ने महज 6 गेंदों में टीम को मैच में वापसी की राह पर ला खड़ा किया. मैच में पराग ने 6 गेंदों में 6 छक्के मारे.

आईपीएल 2025 का सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए निराशाजनक रहा, क्योंकि टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. नियमित कप्तान संजू सैमसन की चोट के चलते टीम की कमान युवा खिलाड़ी रियान पराग को सौंपी गई थी. हालांकि, रियान का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में खास नहीं रहा और वे लगातार नाकामी से जूझते रहे. लेकिन सीजन के आखिरी मुकाबले में उन्होंने ऐसा करिश्मा कर दिखाया कि सभी क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए.
6 गेंदों पर 6 छक्के
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रियान पराग ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो आईपीएल इतिहास में बेहद कम देखने को मिला है. उन्होंने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ते हुए अपनी ताकत और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया. इस विस्फोटक पारी के जरिए उन्होंने न सिर्फ अपनी आलोचनाओं का जवाब दिया, बल्कि फैंस को भी रोमांचित कर दिया.
20 ओवरों में 206 रन
इस मैच में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया. उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 206 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने मात्र 8 ओवर में 71 रन पर अपने 5 प्रमुख बल्लेबाजों को गंवा दिया. ऐसे कठिन समय में सारी उम्मीदें रियान पराग पर टिक गई थीं. हालांकि पूरे सीजन उनके निराशाजनक फॉर्म को देखते हुए किसी को उनसे इतनी बड़ी पारी की उम्मीद नहीं थी.
अच्छा नहीं रहा राजस्थान का सीजन
लेकिन रियान ने मैदान पर उतरते ही अपने इरादे जता दिए. उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर न सिर्फ अपनी टीम को मुकाबले में वापसी की उम्मीद दी, बल्कि दर्शकों को भी एक यादगार पल दे दिया. भले ही राजस्थान का यह सीजन अच्छा नहीं रहा, लेकिन रियान की यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी.


