रोहित शर्मा ने किया कमाल, फिटनेस टेस्ट में हुए पास... 2027 वर्ल्ड कप के लिए जोरदार तैयारी
भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे. टेस्ट से संन्यास लेने के बाद वह केवल वनडे खेलेंगे. अपने नए लुक और वजन घटाने के साथ रोहित पूरी तरह तैयार हैं. फैंस और विशेषज्ञ उन्हें 2027 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी मान रहे हैं.

Rohit Sharma Fitness Test: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से संन्यास को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद वह टीम इंडिया के लिए मैदान पर नजर नहीं आए थे. हालांकि, आईपीएल 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार अर्धशतक जड़े और अपनी बल्लेबाजी से साबित किया कि उनका खेल अब भी बेहतरीन फॉर्म में है. इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और कहा था कि अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे.
Captain Rohit Sharma back in Mumbai after clear fitness test at NCA.🔥 pic.twitter.com/1TxQPiAEUT
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 31, 2025
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी नजर
खबरें लगातार आ रही थीं कि रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरा उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय दौरा हो सकता है. यहां तक कि अटकलें थीं कि वह इस सीरीज से पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. लेकिन उनके खेल और फिटनेस को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे.
फिटनेस पर दिया खास ध्यान
रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से फिटनेस ट्रेनर अभिषेक नायर के साथ मेहनत कर रहे हैं. चर्चा है कि रोहित ने वजन घटाकर खुद को पूरी तरह तैयार कर लिया है. क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि रोहित का लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप तक खेलना है और इस बार खिताब जीतकर अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं.
Rohit Sharma Bro. What a Transformation. 🗿 pic.twitter.com/EpflfzS2DC
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) August 31, 2025
फैंस की प्रतिक्रियाएं और नया आत्मविश्वास
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा की फिट तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वह पहले से कहीं ज्यादा चुस्त और आत्मविश्वासी लग रहे हैं. रोहित की कप्तानी में भारत 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था, जहां टीम को हार झेलनी पड़ी थी. अब फैंस को उम्मीद है कि वह 2027 में ट्रॉफी जीतकर अपना सपना पूरा करेंगे.
फिटनेस टेस्ट में सफलता
बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में खिलाड़ियों के लिए नया ब्रॉन्को टेस्ट लागू किया है, जिसे पास करना सभी के लिए अनिवार्य है. रोहित शर्मा ने भी इस टेस्ट के साथ-साथ यो-यो टेस्ट दिया और दोनों को सफलतापूर्वक पास किया.जिससे यह पूरी तरह से साफ हो गया कि उनकी फिटनेस करियर में किसी भी तरह से कोई बाधा नहीं बनेगी. कुल मिलाकर, रोहित शर्मा के संन्यास की अटकलें अब कमजोर पड़ती दिख रही हैं. उनकी फिटनेस, आत्मविश्वास और क्रिकेट के प्रति जुनून बता रहे हैं कि “हिटमैन” अभी लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट का हिस्सा बने रह सकते हैं.


