7 लाख का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली कंबोडिया से गिरफ्तार, जल्द लाया जाएगा भारत
हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली कंबोडिया में हिरासत में लिया गया है. उस पर हत्या समेत कई गंभीर आरोप दर्ज हैं और हरियाणा पुलिस ने उस पर 7 लाख का इनाम रखा था. पैरोल पर बाहर आने के बाद वह विदेश भागकर वहीं से गैंग चला रहा था. गुप्त ऑपरेशन में पकड़े गए मैनपाल को अब भारत लाने की तैयारी है. उसकी पूछताछ से बड़े अपराध नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है.

Haryana Gangster Arrested: हरियाणा का मोस्ट वांटेड अपराधी मैनपाल बादली आखिरकार कंबोडिया में पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. करीब 10 दिन पहले स्थानीय प्रशासन और भारतीय एजेंसियों की मदद से इसे हिरासत में लिया गया. इस समय सेंट्रल एजेंसियां और हरियाणा पुलिस कंबोडिया में मौजूद हैं और इसे भारत लाने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं.
अपराध की दुनिया में कदम
पैरोल पर बाहर आने के बाद विदेश भागा
29 अगस्त 2018 को जब मैनपाल पैरोल पर जेल से बाहर आया, तब से ही वह विदेश भाग गया और वहीं से अपने गैंग को ऑपरेट करने लगा. इसी दौरान उसने हरियाणा और आसपास के राज्यों में अपना नेटवर्क और मजबूत किया. उसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के चलते हरियाणा पुलिस ने उस पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
गुप्त ऑपरेशन और गिरफ्तारी
हरियाणा पुलिस ने लंबे समय से मैनपाल को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चला रखा था, जिसे गुप्त रखा गया. आखिरकार कंबोडिया पुलिस और भारतीय एजेंसियों के सहयोग से उसे पकड़ने में सफलता मिली. माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी के बाद संगठित अपराध पर काफी हद तक लगाम लगेगी.
आगे की कार्रवाई और खुलासों की उम्मीद
मैनपाल बादली को भारत लाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि उससे पूछताछ में उसके नेटवर्क, गैंग के बाकी सदस्यों और विदेश में चल रही आपराधिक गतिविधियों के बारे में बड़े खुलासे हो सकते हैं. यह गिरफ्तारी हरियाणा में अपराध की जड़ों को कमजोर करने की दिशा में बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.


