जम्मू-कश्मीर में LOC के पास भीषण गोलीबारी, सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम...सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं आतंकी इस स्थिति का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिशें कर रहे हैं. पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में भारतीय सेना ने एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया. गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच हुई इस घटना के बाद सेना हाई अलर्ट पर है. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और आतंकियों की हर साजिश को विफल किया जा रहा है.

Jammu Kashmir Infiltration : जम्मू-कश्मीर इस समय लगातार बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहा है. खराब मौसम ने जहां आम लोगों का जीवन कठिन बना दिया है, वहीं आतंकवादी इस मौके का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिशें तेज कर रहे हैं.
पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
गृह मंत्री के दौरे के बीच बढ़ी सरगर्मी
यह घटना ऐसे समय पर हुई जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू में बारिश और बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान सीमा पर तनाव और भी बढ़ गया और सुरक्षा बलों ने निगरानी और सख्त कर दी.
हाई अलर्ट और सर्च ऑपरेशन
सेना ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर क्षेत्र पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जा रहा है. पहले हुई मुठभेड़ के बाद फिर से दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई.
आतंकियों की हर साजिश विफल
सेना के अधिकारियों के अनुसार आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. हाल ही में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था और अब एक बार फिर घुसपैठ को रोका गया है. सुरक्षाबल लगातार आतंकियों की हर चाल को विफल कर रहे हैं.


