बुलेट पर रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा 13 हजार का चालान, Video हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक युवक-युवती का स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है! युवती बुलेट की टंकी पर बैठी है और युवक बिना हाथ से पकड़े बाइक को दौड़ा रहा है. वायरल वीडियो पर जनता के गुस्से के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई की और 13 हजार का चालान काट दिया.

Bulandshahr Viral News: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आज कल लोग सारी हदें पार कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है. जहां एक युवक और युवती का स्टंटबाजी करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती बुलेट की टंकी पर बैठी दिखाई दे रही है. युवक बिना हाथ लगाए बाइक दौड़ा रहा था. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. मामले को गंभीरता से लेते हुए बुलंदशहर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी युवक पर कार्रवाई करते हुए बाइक का 13 हजार रुपये का चालान काटा.
बुलंदशहर में एक युवती ने बुलेट के आगे बैठकर रील बनाई। वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो बाइक का 13 हजार का चालान कट गया। #Bulandshahr pic.twitter.com/wUZJ14UPSR
— Pawan Kumar Sharma (@pawanks1997) September 1, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रविवार को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो यूपी पुलिस और बुलंदशहर पुलिस को टैग करते हुए शेयर किया. वीडियो में युवक अपनी बुलेट बाइक पर युवती को टंकी पर बैठाकर सवारी कर रहा था. हैरानी की बात यह रही कि न तो युवक और न ही युवती ने हेलमेट पहन रखा था.
यूट्यूबर निकले आरोपी युवक और युवती
पुलिस जांच में यह सामने आया कि वीडियो बनाने वाले युवक और युवती पेशे से यूट्यूबर हैं. ये दोनों अक्सर ऐसे ही अलग-अलग वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड करते रहते हैं.
पुलिस की कार्रवाई
सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने तुरंत पुलिस से सख्त कदम उठाने की मांग की. शिकायत मिलने पर बुलंदशहर पुलिस ने युवक की पहचान की और उसके घर पहुंचकर नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में 13 हजार रुपये का चालान काटा. इस मामले पर एएसपी ऋजुल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि वायरल वीडियो कोतवाली देहात क्षेत्र का है. मामले में बाइक का चालान काट दिया गया है.


