score Card

ट्रंप टैरिफ के बीच मोदी-जिनपिंग की मुलाकात, भारत-चीन में मधुरता, US ने भारत के साथ संबंधों को बताया निर्णायक

सोमवार को एक्स पर एक रोचक पोस्ट में अमेरिकी दूतावास ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो के हवाला देते हुए भारत और अमेरिका के रिश्तों को निर्णायक दोस्ती करार दिया. जो दोनों देशों के बीच गहरे और मजबूत संबंधों दर्शा रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

SCO summit 2025: चीन के तियानजिन में चल रहे (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सक्रिय उपस्थिति और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनके सौहार्दपूर्ण संबंधों की झलक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. इसी बीच, संयुक्त राज्य अमेरिका ने सोमवार को नई दिल्ली के साथ अपने रिश्तों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने वाला बताया.

भारत में अमेरिकी दूतावास ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो के हवाले से कहा कि भारत-अमेरिका संबंध 21वीं सदी के लिए एक निर्णायक रिश्ता हैं. दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग को विशेष अभियान के तहत सामने लाया. अमेरिका ने साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचता रिश्ता का नाम दिया.

अमेरिकी दूतावास का एक्स पर पोस्ट 

अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. यह 21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता है. इस महीने हम उन लोगों के प्रगति और संभावनाओं पर प्रकाश डाल रहे हैं जो हमें आगे बढ़ा रहे हैं. नवाचार और उद्यमिता से लेकर रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों तक यह हमारे दोनों लोगों के बीच स्थायी मित्रता है जो इस यात्रा को बढ़ावा देती है. इसके साथ ही दूतावास ने #USIndiaFWDforOurPeople हैशटैग के जरिए अभियान से जुड़ने की अपील की.

SCO शिखर सम्मेलन के यादगार पल

इसी बीच एससीओ शिखर सम्मेलन से प्रधानमंत्री मोदी, शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन की आदगार मुलाकातों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. तीनों नेताओं को सम्मेलन के दौरान हाथ मिलाते, गले मिलते और बातचीत करते देखा गया.

पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पुतिन और शी जिनपिंग के साथ तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा कि तियानजिन में बातचीत जारी है. एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विचारों का आदान-प्रदान.

calender
01 September 2025, 01:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag