score Card

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा, बोल्डर गिरने से दो श्रद्धालुओं की मौत

उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां एक यात्री के वाहन पर पहाड़ से पत्थर गिरने से दो लोगों की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है. पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Kedarnath Accident: उत्तराखंड के केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. सोनप्रयाग से आगे गौरीकुंड के पास मुंकटिया इलाके में पहाड़ी से अचानक एक विशाल बोल्डर यात्री के वाहन पर आ गिर गया. इस दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और प्रशासन की टीमें तुरंत राहत-बचाव कार्य में जुट गईं. हादसा इतना भीषण था कि वाहन पूरी तरह से तहस-नहस हो गया मानो लोहे का ढांचा कागज मे बदल गया हो.

वाहन में सवार लोग

पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त वाहन में 11 लोग सवार थे. सभी यात्रीयों के उत्तरकाशी जिले के निवासी होने की जानकारी मिली है. इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

राहत और बचाव कार्य

बोल्डर गिरने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घायल यात्री का इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

यात्रियों में दहशत का माहौल

हादसे की सूचना से न केवल यात्रियों में बल्कि स्थानीय लोगों में भी दहशत फैल गई है. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बीते कुछ दिनों से लगातार भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

प्रशासन ने की सावधानी बरतने की अपील

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतें और पहाड़ी क्षेत्रों में रुकते समय सुरक्षित स्थानों का चयन करें. लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के बीच तीर्थयात्रियों को सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.

calender
01 September 2025, 12:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag