score Card

कटक में रोहित का कहर, इंग्लिश बॉलर्स को कूटा, छक्के के साथ शर्मा जी के लड़के ने जड़ा शतक

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने वनडे करियर का 32वां शतक पूरा किया. कटक में हुए इस मैच में रोहित ने 10 चौके और 7 छक्कों के साथ अपनी पारी को विस्फोटक अंदाज में खेला.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने वनडे करियर का 32वां शतक पूरा किया. कटक में हुए इस मैच में रोहित ने 10 चौके और 7 छक्कों के साथ अपनी पारी को विस्फोटक अंदाज में खेला. इंग्लैंड ने भारत को 305 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका टीम इंडिया ने सटीक जवाब दिया.

रोहित शर्मा का पिछला शतक

रोहित शर्मा ने अपना पिछला वनडे शतक अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में अक्टूबर 2023 में लगाया था. उस मैच में उन्होंने 84 गेंदों पर 131 रन बनाए थे और 16 चौके और 5 छक्के मारे थे. रोहित के शानदार प्रदर्शन ने भारत को उस मैच में भी अहम बढ़त दिलाई थी.

रोहित और शुभमन गिल की विस्फोटक शुरुआत

रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल ने भी कटक में भारत को एक मजबूत शुरुआत दी. दोनों के बीच 136 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 60 रन बनाए. गिल की पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. हालांकि, वे इसके बाद आउट हो गए, लेकिन उनकी पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में रखा.

भारत का मजबूत जवाब

रोहित और गिल की जोरदार शुरुआत के साथ, भारत इंग्लैंड के 305 रनों के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था. इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया, जिससे भारत जीत के करीब पहुंचा.

calender
09 February 2025, 08:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag