score Card

सलमान अली आगा की फिटनेस ने पाकिस्तान की बढ़ाई चिंता, ओमान से होगा पहला मुकाबला

एशिया कप 2025 से पहले पाक कप्तान सलमान अली आगा की गर्दन में खिंचाव ने टीम की चिंता बढ़ाई है. PCB ने चोट को मामूली बताया है और भरोसा जताया है कि वे जल्द फिट होकर कप्तानी संभालेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Salman Ali Agha Fitness: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर (शुक्रवार) को ओमान के खिलाफ करने जा रही है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तानी टीम की नजरें टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ करने पर हैं. वहीं, ओमान की टीम भी उलटफेर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

मैच से पहले कप्तान की फिटनेस बनी परेशानी

हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लग सकता है. टीम के कप्तान सलमान अली आगा की फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बुधवार को हुए अभ्यास सत्र में सलमान गर्दन में खिंचाव के कारण हिस्सा नहीं ले सके. उन्हें गर्दन पर बैंडेज लगाए देखा गया, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चिंता और बढ़ गई है.

रिपोर्ट के अनुसार, सलमान अली आगा अभ्यास सत्र के दौरान टीम के साथ तो मौजूद थे, लेकिन उन्होंने वॉर्म-अप और फुटबॉल ड्रिल जैसी सामान्य एक्टिविटी में भी हिस्सा नहीं लिया. वहीं दूसरी ओर, बाकी खिलाड़ी पूरे अभ्यास में सक्रिय रूप से भाग लेते नजर आए. सलमान की सीमित भागीदारी से टीम मैनेजमेंट की चिंता साफ झलक रही है.

पीसीबी ने दी स्थिति की जानकारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सलमान की स्थिति को फिलहाल गंभीर मानने से इनकार किया है. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि यह चोट मामूली है और उन्हें विश्वास है कि सलमान जल्द अभ्यास में लौटेंगे और कप्तानी संभालेंगे. टीम मैनेजमेंट सलमान की रिकवरी को लेकर आशावान है. खासतौर पर 14 सितंबर को भारत के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले को देखते हुए.

कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान पर

इस बार एशिया कप में पाकिस्तान की टीम कोच माइक हेसन के मार्गदर्शन में खेल रही है।. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ी इस टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान अली आगा के कंधों पर है.

सलमान का आत्मविश्वास और ओमान के खिलाफ रणनीति

टूर्नामेंट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने कहा था कि हम एक टीम के तौर पर अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और सब टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत खिताब का प्रबल दावेदार है, तो उन्होंने जवाब दिया कि टी20 क्रिकेट में कोई भी टीम फेवरेट नहीं होती, 1-2 ओवर पूरे मैच का रुख बदल सकते हैं. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हाल ही में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रनों से हराकर टूर्नामेंट जीता था, जिसमें यूएई भी शामिल था. अब देखना होगा कि एशिया कप में पाकिस्तान की शुरुआत कैसी होती है.

calender
11 September 2025, 04:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag