विश्व कप की तैयारी तेज, बांग्लादेश के स्थान पर स्कॉटलैंड की भारत यात्रा कंफर्म
बांग्लादेश के हटने के बाद स्कॉटलैंड को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में जगह मिली है और टीम टूर्नामेंट से पहले भारत में तैयारी करेगी. स्कॉटलैंड ग्रुप-सी में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, इटली और नेपाल के खिलाफ 7 फरवरी से अपना अभियान शुरू करेगा.

स्कॉटलैंड को आधिकारिक रूप से आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेने का अवसर मिला है, जहां वह बांग्लादेश की जगह टूर्नामेंट में भाग लेगा. इस फैसले के साथ ही स्कॉटिश टीम ने भारत रवाना होने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि वह टूर्नामेंट से पहले स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल सके. क्रिकेट स्कॉटलैंड ने पुष्टि की है कि टीम 7 फरवरी से शुरू होने वाले अपने मुकाबलों से पहले भारत पहुंचकर अभ्यास सत्र आयोजित करेगी.
स्कॉटलैंड ने स्वीकार किया निमंत्रण
यह निर्णय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा तब लिया गया, जब सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. आईसीसी की ओर से सुरक्षा को लेकर दिए गए आश्वासनों के बावजूद बांग्लादेश अपने रुख पर कायम रहा, जिसके बाद परिषद ने नियमों के तहत स्कॉटलैंड को प्रतिस्थापन टीम के रूप में आमंत्रित किया. क्रिकेट स्कॉटलैंड ने आईसीसी को भेजे गए औपचारिक पत्र में इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए उन असाधारण परिस्थितियों को भी स्वीकार किया, जिनके चलते यह मौका मिला.
क्रिकेट स्कॉटलैंड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रुडी लिंडब्लेड ने कहा कि आईसीसी से मिले इस आमंत्रण ने खिलाड़ियों और समर्थकों दोनों में उत्साह भर दिया है. उन्होंने बताया कि टीम पिछले कुछ सप्ताह से अंतरराष्ट्रीय दौरों को ध्यान में रखते हुए अभ्यास कर रही थी और अब भारत की पिचों व मौसम के अनुरूप तैयारी के लिए जल्द रवाना होगी. उनके अनुसार, वैश्विक मंच पर खेलना स्कॉटलैंड क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है, भले ही यह अवसर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में मिला हो.
आईसीसी के सूत्रों के अनुसार, यह फैसला दुबई में आयोजित एक अहम बैठक के बाद लिया गया, जिसकी अध्यक्षता आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने की. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अंतिम समय तक अपने निर्णय पर पुनर्विचार की संभावना जताई थी और मामले को विवाद समाधान समिति के पास भेजने का अनुरोध किया था. हालांकि, समिति ने इसे अपील के दायरे से बाहर बताते हुए हस्तक्षेप से इनकार कर दिया, जिसके बाद आईसीसी ने प्रतिस्थापन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया.
आईसीसी रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को मौका
हालांकि स्कॉटलैंड यूरोपीय क्वालीफिकेशन के जरिए सीधे टूर्नामेंट में जगह नहीं बना सका था, लेकिन आईसीसी रैंकिंग के आधार पर उसे यह मौका दिया गया. स्कॉटिश टीम पहले भी पांच टी20 विश्व कप खेल चुकी है और हाल के संस्करणों में उसने मजबूत टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन किया है.
बांग्लादेश के हटने के बाद स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में शामिल किया गया है, जहां उसका सामना इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, इटली और नेपाल से होगा. टीम अपना अभियान 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुरू करेगी, जबकि ग्रुप चरण का अंतिम मुकाबला 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ खेला जाएगा. क्रिकेट स्कॉटलैंड जल्द ही अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकता है.


