score Card

देशभक्ति के सुरों में डूबा आईपीएल 2025 का फिनाले, शंकर महादेवन ने दी खास प्रस्तुति

आईपीएल 2025 का सीजन अब अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही लीग को नया विजेता मिल जाएगा. फाइनल मुकाबले से पहले, जिसमें आरसीबी और पंजाब आमने-सामने होंगे, एक भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया. यह समारोह भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और समर्पण को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से रखा गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है और चैंपियन ट्रॉफी को लेकर मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और पंजाब के बीच खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले समापन समारोह का आयोजन किया गया, जो भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को समर्पित था.

संगीतकार शंकर महादेवन ने दी संगीत प्रस्तुति

समारोह में प्रसिद्ध गायक और संगीतकार शंकर महादेवन ने देशभक्ति से ओत-प्रोत संगीत प्रस्तुति दी. अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रस्तुति की शुरुआत से पहले उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख करते हुए भारतीय सेना के साहस को सलाम किया. मंच पर उनके साथ उनके बेटे शिवम और सिद्धार्थ भी शामिल हुए, जिन्होंने इस भावनात्मक प्रस्तुति को और भी खास बना दिया.

शंकर महादेवन ने ‘ऐ वतन’, ‘लेहरा दो’ और ‘कंधों से मिलते हैं कदम’ जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को भावविभोर कर दिया. पूरे स्टेडियम में देशभक्ति का माहौल छा गया, दर्शक तिरंगा लहराते हुए और सशस्त्र बलों को सम्मान देते नजर आए. स्टेज पर कलाकारों के नृत्य ने माहौल को और भी जीवंत बना दिया. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी सहित कई अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.

 शानदार फॉर्म में पंजाब और आरसीबी

खेल की बात करें तो पंजाब और आरसीबी दोनों ही टीमें इस सीजन में शानदार फॉर्म में रही हैं. पंजाब ने लीग चरण में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि आरसीबी ने दूसरा स्थान हासिल किया. आरसीबी का घर से बाहर प्रदर्शन इस सीजन में 100 फीसदी सफल रहा है. दोनों टीमें 2021 में अहमदाबाद में आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां पंजाब ने जीत दर्ज की थी, लेकिन क्वालीफायर-1 में आरसीबी ने इस हार का बदला लिया.

Topics

calender
03 June 2025, 08:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag