score Card

Shikhar Dhawan Summoned By ED: रैना के बाद अब शिखर धवन से ED करेगी पूछताछ, Gaming App से जुड़ा मामला

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार मैदान के बाहर! प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें एक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. खबर है कि धवन का नाम इस ऐप के विज्ञापनों से जोड़ा जा रहा है, जिसने जांच एजेंसी का ध्यान खींचा है. क्या यह गब्बर का नया ट्विस्ट है? पाठकों, इस कहानी में और क्या राज खुलेंगे, यह देखना बाकी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Shikhar Dhawan Summoned By ED:  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए तलब किया है. खबरों के मुताबिक धवन इस ऐप से विज्ञापनों के जरिये जुड़े थे. इससे पहले ईडी ने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी करीब 8 घंटे पूछताछ की थी जिसमें ऐप के प्रचार, उससे हुई कमाई और संचार से जुड़े सवाल शामिल थे. माना जा रहा है कि धवन से भी इसी तरह की पूछताछ की जाएगी. ईडी की जांच केवल खिलाड़ियों तक सीमित नहीं है बल्कि Google और Meta जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. एजेंसी का कहना है कि वह इस नेटवर्क और इसके प्रचार-प्रसार की पूरी श्रृंखला को समझना चाहती है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने रियल मनी गेमिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए नया कानून लागू किया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag