score Card

शिखर धवन का ऐलान, देश से बढ़कर कुछ नहीं...पाकिस्तान के खिलाफ WCL 2025 मैच नहीं खेलेंगे

शिखर धवन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबलों से खुद को अलग कर लिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबलों से खुद को अलग कर लिया है. धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक ईमेल साझा करते हुए इस फैसले की जानकारी दी और कहा कि वे देशहित में यह कदम उठा रहे है. उन्होंने बताया कि उनका रुख 11 मई को ही साफ था और आज भी वे उसी फैसले पर अडिग हैं.

देश से बड़ा कुछ नहीं

शिखर धवन ने पोस्ट में लिखा कि जो निर्णय 11 मई को लिया था, उसी पर आज भी कायम हूं. मेरे लिए देश सबसे पहले है और देश से बड़ा कुछ नहीं होता. उन्होंने जो ईमेल साझा की, उसमें साफ तौर पर लिखा है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी मैच में भाग नहीं लेंगे. यह बात पहले ही आयोजकों को कॉल और व्हाट्सएप पर बता दी गई थी. 

ईमेल में आगे कहा गया है कि वर्तमान भारत-पाकिस्तान संबंधों और संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने टूर्नामेंट आयोजकों से सहयोग और समझ की अपेक्षा भी जताई है. यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के संदर्भ में उठाया गया है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली थी, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी संगठन है.

'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए जवाबी कार्रवाई

इस आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए जवाबी कार्रवाई की थी. इस पृष्ठभूमि में धवन का यह निर्णय काफी मायने रखता है. सूत्रों के मुताबिक, शिखर धवन अकेले नहीं हैं, जो इस मुकाबले से पीछे हटे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान और सुरेश रैना जैसे पूर्व भारतीय दिग्गज भी पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने का मन बना चुके हैं.

calender
20 July 2025, 10:18 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag