लीड्स में दिखाया जलवा, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया का यह बॉलर हुआ चोटिल
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले से पहले भारतीय टीम चोटों से जूझ रही है. आकाशदीप और अर्शदीप के बाद ऋषभ पंत की उपलब्धता भी संदिग्ध है. टीम ने तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को कवर के तौर पर शामिल किया है. भारत को सीरीज में बराबरी के लिए यह टेस्ट हर हाल में जीतना होगा.

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम चौथे मुकाबले से पहले गंभीर चोट समस्याओं से जूझ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज आकाशदीप सिंह की चोट ने टीम की रणनीति पर असर डाला है. पहले से ही अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण टीम की संतुलन प्रभावित हुआ है.
आकाशदीप की ग्रोइन और पीठ की परेशानी
आकाशदीप, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा और तीसरा टेस्ट खेला था, अब ग्रोइन स्ट्रेन और पीठ दर्द से परेशान हैं. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान उन्हें चौथे दिन दर्द की स्थिति में देखा गया था. उस मैच में वे सिर्फ एक विकेट ही ले सके जबकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था. अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि वे चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.
अर्शदीप और पंत भी फिट नहीं
टीम के दूसरे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को नेट प्रैक्टिस के दौरान साइ सुदर्शन का एक शॉट रोकने की कोशिश में बाएं हाथ में चोट लग गई थी, जिससे उनकी उपलब्धता संदिग्ध हो गई है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले से ही चोटिल हैं और अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. ऐसे में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बन गई है.
बुमराह पर फिर टिकी उम्मीदें
इन लगातार चोटों के बाद भारतीय गेंदबाजी की कमान एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के कंधों पर आने की उम्मीद है. प्रसिद्ध कृष्णा तीसरे टेस्ट में महंगे साबित हुए थे और उनकी फॉर्म चिंता का कारण रही है, इसलिए उनके चयन की संभावना कम है. बुमराह के अनुभव और नेतृत्व में भारत को गेंदबाजी विभाग से उम्मीदें होंगी.
अंशुल कम्बोज को मिली टीम में जगह
इन सभी चोटों को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज को टीम में बतौर कवर शामिल किया है. अंशुल ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अब उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका मिल सकता है. आकाशदीप और अर्शदीप की अनुपस्थिति में वह संभावित डेब्यू करने वाले गेंदबाज हो सकते हैं.
चौथे टेस्ट में जीत ज़रूरी
तीन टेस्ट मैचों के बाद भारत 1-2 से पीछे है और अगर टीम को सीरीज में बराबरी करनी है, तो चौथे टेस्ट में जीत बेहद जरूरी है. ऐसे में खिलाड़ियों की चोटें भारतीय रणनीति को प्रभावित कर सकती हैं. कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को अब वैकल्पिक संयोजन के साथ मैदान में उतरना होगा.


