टीम इंडिया के 'साइलेंट हीरो' बने श्रेयस अय्यर, नंबर 4 पर खेलते हुए बनाए सबसे ज्यादा रन, तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए ऐसी बल्लेबाजी की कि लोग उन्हें ‘साइलेंट हीरो’ कहने लगे. उन्होंने नंबर 4 पर खेलते हुए 243 रन ठोककर एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल सुर्खियों में रहे, लेकिन असली मिडिल ऑर्डर की ताकत अय्यर बने. आखिर कैसे उन्होंने टीम इंडिया की जीत की नींव रखी और कौन सा रिकॉर्ड उनके नाम हुआ? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Shreyas Iyer: क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो हर मैच में सुर्खियों में नहीं रहते, लेकिन जब आप पूरी तस्वीर देखते हैं, तो समझ आता है कि उनके बिना टीम अधूरी थी. श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने बल्ले से ऐसा प्रदर्शन किया कि 19 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया.
मिडिल ऑर्डर की रीढ़ बने अय्यर
भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह सफर कई शानदार पारियों का गवाह बना. कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में धमाल मचाया, विराट कोहली ने भी अहम पारियां खेलीं, शुभमन गिल ने शतक से टूर्नामेंट की शुरुआत की, और केएल राहुल ने फिनिशर की भूमिका निभाई. लेकिन इन सबके बीच, श्रेयस अय्यर ने वो किया जो सबसे मुश्किल होता है – दबाव में रहकर टीम को उबारना और पारी को संवारना.
अय्यर ने पूरे टूर्नामेंट में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए. उन्होंने पांच पारियों में से चार में 40+ का स्कोर किया, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं. जब भारत ने जल्दी-जल्दी विकेट खो दिए, तब अय्यर ने टीम को संभाला, स्ट्राइक रोटेट की और रन गति को बनाए रखा. यही वजह रही कि कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें ‘साइलेंट हीरो’ का खिताब दिया.
फाइनल समेत पूरे टूर्नामेंट में किया कमाल
अय्यर का प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा. उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान ये पारियां खेलीं:
-
फाइनल: 15 (17)
-
सेमीफाइनल: 56 (67)
- लीग स्टेज: 79 (98), 45 (62), 48 (62)
इसी के साथ उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के किसी एक संस्करण में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेमियन मार्टिन के 2006 में बनाए गए 241 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
नंबर 4 पर खेलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. श्रेयस अय्यर (भारत) – 243 रन (2025, 5 पारियां)
2. डेमियन मार्टिन (ऑस्ट्रेलिया) – 241 रन (2006, 5 पारियां)
3. जो रूट (इंग्लैंड) – 225 रन (2025, 3 पारियां)
4. इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) – 208 रन (2017, 4 पारियां)
5. रोजर ट्वोस (न्यूजीलैंड) – 203 रन (2001, 3 पारियां)
टीम प्लेयर की मिसाल बने अय्यर
श्रेयस अय्यर ने इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ शानदार साझेदारियां कीं और मध्यक्रम में टीम को मजबूती दी. उनका यह प्रदर्शन तब और खास हो जाता है जब उन्होंने खुद खुलासा किया कि वर्ल्ड कप 2023 में 530 रन बनाने के बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआती योजनाओं में जगह नहीं दी गई थी. लेकिन उन्होंने मेहनत जारी रखी और अपनी जगह पक्की की.
IPL में दोबारा कमाल दिखाने की तैयारी
अय्यर के लिए यह जीत और उनका प्रदर्शन बेहद खास रहा, क्योंकि पिछले साल वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे और अब उन्होंने अपना पहला आईसीसी खिताब जीत लिया है. अब उनकी नजरें आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर इसे दोहराने पर होंगी. श्रेयस अय्यर ने चुपचाप लेकिन दमदार प्रदर्शन कर दिखा दिया कि मिडिल ऑर्डर का मजबूत होना कितना जरूरी है. उन्होंने सिर्फ रिकॉर्ड नहीं तोड़ा, बल्कि भारतीय टीम की जीत की नींव भी रखी.


