IND vs SA: शुभमन गिल ने हासिल की ये खास उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 1000 रन

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. केपटाउन में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने 36 रन की पारी खेली.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Shubman Gill Stats: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. केपटाउन में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने 36 रन की पारी खेली. भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने अब तक 20 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें गिल ने 31.12 की औसत से कुल 1030 रन बनाए हैं. इस दौरान इस फॉर्मेट में गिल के बल्ले से 2 शतक निकले हैं.

क्या कहते हैं शुभमन गिल के आंकड़ें?

बता दें कि टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल के आंकड़ें कुछ और ही कहानी बयां करते हैं. क्रिकेट के दिग्गजों का मानना है कि शुभमन गिल जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उनका रिकॉर्ड इससे कहीं बेहतर होना चाहिए था. हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग समेत सीमित ओवर क्रिकेट में शुभमन गिल का रिकॉर्ड सच में काबिल-ए-तारीफ है.

आंकड़े बताते हैं कि शुभमन गिल ने 44 एकदिवसीय मुकाबलों में 103.46 की स्ट्राइक रेट और 61.38 की शानदार औसत से कुल 2271 रन बनाए हैं. इस सौरान गिल के बल्ले से 6 शतक 13 अर्धशतक निकले हैं.

शुभमन गिल का करियर -

वहीं भारत के लिए शुभमन गिल ने 13 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 26 की औसत और 145.12 की स्ट्राइक रेट से कुल 312 रन बनाए हैं. इसके अलावा गिल ने IPL के 91 मैचों में 134.07 की स्ट्राइक रेट और 37.7 की औसत से कुल 2790 रन बनाए हैं. इस दौरान गिल के बल्ले से 3 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं.

लिहाजा आंकड़ों से स्पष्ट है कि शुभमन गिल टेस्ट फॉर्मेट में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. जिस तरह के आंकड़ें सीमित ओवर क्रिकेट में हैं, शुभमन गिल टेस्ट फॉर्मेट में वह आंकड़े दोहराने में पूरी तरह असफल रहे हैं.

calender
03 January 2024, 07:12 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो