सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप, पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने ICC से की यह खास अपील
पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ शब्बीर अहमद ने भारत पर ओवल टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. उन्होंने ICC से जांच की मांग की है. हालांकि भारतीय गेंदबाज़ों ने कठिन परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को 6 रन से हराया. पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शब्बीर अहमद ने भारत पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के दौरान टीम इंडिया ने गेंद से छेड़छाड़ की हो सकती है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मांग की है कि वे इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे व पांचवें दिन इस्तेमाल की गई गेंद को लैब परीक्षण के लिए भेजें.
करीबी जीत के बाद उठे सवाल
यह विवाद उस वक्त खड़ा हुआ जब भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 6 रन की बेहद करीबी जीत हासिल कर ली और श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी. यह भारत की टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे कम अंतर से जीत थी. मैच के आखिरी दिन, भारतीय गेंदबाजों विशेषकर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 80 ओवर पुरानी गेंद से जबरदस्त स्विंग हासिल की, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
पुरानी गेंद से असाधारण स्विंग
ओवल की पिच पर जहां बादल छाए हुए थे और मौसम गेंदबाज़ों के लिए मददगार था, वहीं सिराज और कृष्णा ने जिस तरह से गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया, वह असामान्य था. कप्तान शुभमन गिल ने भी दूसरी नई गेंद लेने की बजाय पुरानी गेंद से ही खेल जारी रखने का फैसला किया, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गेंद कितनी कारगर साबित हो रही थी.
इंग्लैंड की पारी ढहाने में अहम भूमिका
सिराज ने जेमी स्मिथ को एक शानदार आउटस्विंगर पर आउट किया और फिर जेमी ओवरटन को इनस्विंगर पर एलबीडब्ल्यू किया. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी धारदार गेंदबाज़ी करते हुए जोश टंग का स्टंप उड़ा दिया. दोनों गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड की पारी को 66 रन पर समेट दिया, जिससे भारत को ऐतिहासिक जीत मिली.
पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप
यह पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी ने भारत की गेंदबाज़ी पर सवाल उठाया है. 2023 में वनडे विश्व कप के दौरान भी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की स्विंग क्षमता पर शक जताते हुए हसन रज़ा ने कहा था कि भारत को आईसीसी अलग गेंद देता है. हालांकि, इन आरोपों का कभी कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया है.
I think
— Shabbir Ahmed Khan (@ShabbirTestCric) August 4, 2025
India used Vaseline
After 80 + over
Ball still shine like new
Umpire should send this ball to lab for examine
गेंदबाजों की मेहनत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
भले ही सवाल उठाए जा रहे हों, लेकिन इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने कठिन परिस्थितियों में अनुकरणीय प्रदर्शन किया. सिराज और कृष्णा की सटीक लाइन-लेंथ और अनुशासित गेंदबाज़ी ने भारत को मुश्किल हालात से उबारते हुए सीरीज़ ड्रॉ कराने में मदद की.


