लॉर्ड्स टेस्ट में सिराज का जोश पड़ा भारी, ICC ने लगाया 15% जुर्माना
मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है.

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है. रविवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर में उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाया, जिसके चलते उन्हें मैच फीस का 15% जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दिया गया.
सिराज ने डकेट को 12 रन पर किया आउट
यह घटना तब हुई जब सिराज ने डकेट को 12 रन पर आउट कर दिया. बल्लेबाज़ ने गेंद को मिड-ऑन की ओर खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद का सही अंदाजा नहीं लगने के कारण उन्होंने सीधे जसप्रीत बुमराह को कैच दे दिया. आउट होने के तुरंत बाद सिराज ने डकेट के करीब जाकर जोरदार प्रतिक्रिया दी और फॉलो-थ्रू में उनसे हल्का संपर्क भी हुआ.
आईसीसी ने इसे खिलाड़ियों के लिए बनाए गए अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन माना है, जिसमें कहा गया है कि किसी बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद अपमानजनक भाषा, संकेत या भाव से उसकी प्रतिक्रिया को भड़काना दंडनीय है. पिछले 24 महीनों में यह सिराज का दूसरा अपराध है, जिससे उनके रिकॉर्ड में अब दो डिमेरिट अंक हो गए हैं. यदि कोई खिलाड़ी दो साल में चार या उससे अधिक डिमेरिट अंक अर्जित करता है, तो वह स्वतः निलंबन की श्रेणी में आ जाता है.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर
इस बीच, लॉर्ड्स टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपने चार विकेट सिर्फ 58 रन पर गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल फिर से जोफ्रा आर्चर के हाथों शून्य पर आउट हो गए. करुण नायर और केएल राहुल ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन नायर के आउट होते ही दबाव फिर से भारत पर लौट आया.
शुभमन गिल ने थोड़ी देर टिक कर खेला लेकिन ब्रायडन कार्से ने उन्हें पवेलियन भेजा. भारत ने अंत में आकाश दीप को नाइटवॉचमैन के रूप में भेजा, जिन्हें स्टोक्स ने स्टंप्स के ठीक पहले आउट कर दिया. भारत को जीत के लिए अब भी 135 रन की दरकार है और उसके छह विकेट शेष हैं. इंग्लैंड की आक्रामक गेंदबाज़ी और भारत की सावधानी, मैच के अंतिम दिन को बेहद रोचक बना रही है.


