T20 World 2026 के पहले दिन भारत समेत 6 टीमें मैदान में होंगी...हर दिन एक या दो नहीं, बल्कि होंगे 3 मुकाबले
ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होगी. पहले दिन तीन मैच खेले जाएंगे: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश और भारत बनाम अमेरिका. मैच अलग-अलग स्टेडियम और समय पर होंगे.

स्पोर्ट्स : ICC मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत शनिवार, 7 फरवरी से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. पहले दिन का कार्यक्रम खास है, क्योंकि तीन मैच खेले जाने हैं. यह शायद टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहला मौका होगा जब पहले दिन इतने सारे मुकाबले आयोजित होंगे. मैचों की टाइमिंग अलग-अलग है और स्टेडियम भी विभिन्न हैं, जिनमें एक मुकाबला श्रीलंका में और दो मुकाबले भारत में होंगे.
पहले दिन के मैच और समय-सारणी
हर दिन आयोजित किए जाएंगे तीन-तीन मैच
टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप फेज के प्रत्येक दिन तीन-तीन मैच आयोजित किए जाएंगे. यह नई योजना नहीं है, क्योंकि टी20 विश्व कप में पहले भी एक दिन में चार मैच खेले जा चुके हैं. लीग फेज को जल्दी समाप्त करने और सेमीफाइनल के लिए केवल आठ टीमों को बचाने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है. टूर्नामेंट 7 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगा और हर दिन तीन मैच होने के कारण दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए मुकाबलों का रोमांच लगातार बना रहेगा.
ICC का शेड्यूल और उद्घाटन समारोह
शेड्यूल की घोषणा आईसीसी ने 25 नवंबर को की. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि उद्घाटन समारोह किस मैच से पहले होगा. भारत और श्रीलंका का टाइम जोन एक समान होने के कारण दोनों देशों में मैच समान समय पर खेले जाएंगे. ICC का उद्देश्य इस मेगा इवेंट को व्यवस्थित और दर्शकों के लिए रोमांचक बनाना है.


