score Card

IND vs PAK: दोनों टीमों में अब तक 13 टी20 मुकाबले हुए....टीम इंडिया ने पाक को जमकर चटाई धूल, जानिए आंकड़े

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान आज दुबई में आमने-सामने होंगे, जहां दोनों टीमें अपने लगभग तय संयोजन के साथ उतरेंगी. कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने टीम में बड़े बदलाव की संभावना से इंकार किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Ind vs Pak: एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला आज यानी 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. यह मैच न सिर्फ खेल के लिहाज से अहम है, बल्कि हाल के पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार दोनों देशों के आमने-सामने आने के कारण और भी संवेदनशील बन गया है.

नंबर तीन पर उतरेंगे कप्तान सूर्यकुमार यादव 

मैच से पहले सबसे बड़ी चर्चा इस बात को लेकर है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेंगे या नहीं. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम किसी बड़े टूर्नामेंट की अपनी पारंपरिक रणनीति अपनाते हुए पहले से तय संयोजन के साथ ही मैदान में उतर सकती है. यह रणनीति पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के कार्यकाल से चली आ रही है, जिसमें शुरुआत में स्थिरता रखी जाती है और केवल आवश्यकता पड़ने पर ही बदलाव किए जाते हैं.

अभिषेक शर्मा करेंगे ओपनिंग

संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन की बात करें तो, सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल उतरेंगे. तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और फिर मध्यक्रम में तिलक वर्मा और संजू सैमसन होंगे. संजू को लेकर चर्चा है कि उन्हें नंबर 3 या 5 पर भेजा जा सकता है, लेकिन वे टीम की जरूरत के मुताबिक मध्यक्रम में खेलने को तैयार हैं. ऑलराउंडर की भूमिका में शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल होंगे. गेंदबाजी में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पिन विभाग संभालेंगे, जबकि तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह मुख्य भूमिका निभाएंगे.

वहीं पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन में कप्तान सलमान अली आगा के नेतृत्व में सैम अयूब, फखर जमां और मोहम्मद हारिस जैसे बल्लेबाज शामिल हैं. गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी के साथ हारिस रऊफ या सलमान मिर्जा में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है. फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज ऑलराउंडर के रूप में टीम का संतुलन बनाएंगे.

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें भारत ने 9 और पाकिस्तान ने 3 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है. एशिया कप के टी20 प्रारूप में भारत का पलड़ा अब तक भारी रहा है.

calender
14 September 2025, 06:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag