score Card

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में 408 रनों से हराया, 25 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतकर रचा इतिहास

गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. पहली पारी की बढ़त और दूसरी पारी में मज़बूत बल्लेबाजी ने मेहमान टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई. भारत दोनों पारियों में कमजोर साबित हुआ.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

स्पोर्ट्स : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेजबान टीम के लिए बेहद निराशाजनक साबित हुआ. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में मेहमान साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रनों के विशाल अंतर से मात देकर सीरीज अपने नाम की. इस हार के साथ भारत को टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का यह शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उनके नेतृत्व में टीम अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है. यही नहीं, 1999-2000 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती है.

पहली पारी में SA ने बनाए 489 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने मजबूत शुरुआत की और पूरी टीम 489 रन बनाकर आउट हुई.

•    सेनुरन मुथुसामी ने 109 रनों की बेहतरीन सेंचुरी लगाई
•    मार्को यानसेन 93 रन बनाकर आउट हुए

•    ट्रिस्टन स्टब्स (49), एडन मार्करम (38), काइल वेरेन (45) और कप्तान बावुमा (41) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, जबकि जडेजा, सिराज और बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए.

भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में ढेर
489 रनों के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में केवल 201 रन ही बना सकी. यशस्वी जायसवाल (58) और वाशिंगटन सुंदर (48) के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके, जबकि साइमन हार्मर ने 3 विकेट लिए. पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम ने 288 रन की बड़ी बढ़त हासिल की.

दूसरी पारी में SA का हमला जारी
फॉलोऑन न देते हुए साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में फिर से बल्लेबाजी का फैसला किया और 5 विकेट पर 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. ट्रिस्टन स्टब्स ने 94 रनों की शानदार पारी खेली. इस तरह भारत के सामने 549 रन का असंभव सा लक्ष्य रखा गया.

भारतीय टीम दूसरी पारी में भी बिखरी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी केवल 140 रन पर सिमट गई. पूरी बल्लेबाजी लाइनअप लड़खड़ा गई और सिर्फ रवींद्र जडेजा (54) ही संघर्ष करते दिखाई दिए. साइमन हार्मर ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके और भारत की हार पक्की कर दी.

भारत को करारी शिकस्त
408 रनों की जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने न सिर्फ सीरीज 2-0 से जीती, बल्कि भारत को उसके ही घर में पूरी तरह से पछाड़ दिया. इस प्रदर्शन ने भारतीय टीम की कमजोरियों को उजागर किया और साउथ अफ्रीका ने साबित कर दिया कि वह उपमहाद्वीप में भी मजबूत चुनौती पेश कर सकती है.

calender
26 November 2025, 01:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag