SRH vs CSK: हैदराबाद ने चेन्नई को घर में घुसकर हराया, 5 विकेट से दी मात
SRH ने चेन्नई सुपरकिंग्स को उनके घरेलू मैदान चेपॉक में 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. हैदराबाद की तरफ से किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 44 रन बनाएं.

सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को उनके घरेलू मैदान चेपॉक में 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में महत्वपूर्ण जीत दर्ज की. यह हैदराबाद की 9 मैचों में तीसरी जीत रही, जबकि चेन्नई को नौ में से सातवीं हार का सामना करना पड़ा. एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने खराब शुरुआत के बावजूद 155 रन के लक्ष्य को 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यह पहली बार था जब हैदराबाद ने चेपॉक में चेन्नई को हराया, जिससे उन्होंने इतिहास रच दिया.
इशान किशन ने टीम को संभाला
मैच की शुरुआत में हैदराबाद को झटके पर झटका लगा. सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा खाता खोले बिना आउट हो गए, उन्हें खलील अहमद ने आयुष म्हात्रे के हाथों कैच कराया. ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर बोल्ड हुए. वहीं, हेनरिक क्लासेन भी सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस कठिन परिस्थिति में इशान किशन ने टीम को संभाला और 44 रन की अहम पारी खेली, हालांकि वे अर्धशतक से छह रन दूर रह गए. उनका शानदार कैच सैम करन ने लिया. अनिकेत वर्मा ने 19 रन बनाए, जबकि नूर अहमद ने उन्हें आउट किया. कामिंडु मेंडिस 32 रन बनाकर नाबाद लौटे और नीतिश कुमार रेड्डी ने भी 19 रनों की नाबाद पारी खेली.
हर्षल पटेल की शानदार गेंदबाजी
गेंदबाज़ी में हर्षल पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट लेकर चेन्नई की पारी को नियंत्रित किया. उनकी इस शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत चेन्नई बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. अब हैदराबाद को लीग स्टेज में पांच और मुकाबले खेलने हैं और अगर टीम यह सभी जीत लेती है तो 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार बन सकती है.


